स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा की बड़ी छलांग, 75वें स्थान से टॉप टेन में आया, प्रदेश में दूसरा स्थान
आगरा, 17 जुलाई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की हालिया रिपोर्ट में शहर ने देशभर में 10वीं रैंक और उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। साल 2023-24 में आगरा की देश में 85वीं रैंक थी, और महज एक वर्ष में 75 स्थान की ऐतिहासिक छलांग लगाते हुए शहर टॉप-10 स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल हो गया।
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन हुए कार्यक्रम में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से सम्मानस्वरूप प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, स्वच्छ भारत मिशन के सह प्रभारी सुदेश यादव आदि भी मंच पर महापौर के साथ थे।
नगर निगम ने पिछले एक साल में शहर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाए गए। शहर में कचरा पृथक्करण, पॉलीथिन विरोधी कार्रवाई, दीवारों पर सामाजिक संदेशों वाली कलाकृतियां, सार्वजनिक शौचालयों का सुधारीकरण, कंपोस्टिंग यूनिट्स की स्थापना, और सफाई कर्मचारियों की नियमित निगरानी जैसी गतिविधियाँ चलाई गईं। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान को मिशन मोड में चलाया गया। वे स्वयं विभिन्न वार्डों में जाकर निरीक्षण करते रहे। नागरिकों की सक्रिय सहभागिता भी अत्यंत महत्वपूर्ण रही। जागरूकता रैलियों, स्कूल कार्यक्रमों, स्वच्छता शपथ और प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को जोड़ा गया। स्वच्छता को सामाजिक आंदोलन का रूप देने की कोशिशों ने शहर को नया स्वरूप दिया।
17 से 30 अप्रैल तक हुआ था सर्वेक्षण
केंद्र सरकार की तीन टीमों ने दो चरणों में शहर का सर्वे किया था। इस दौरान पूरे शहर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के साथ-साथ नगर निगम द्वारा संचालित किया जा रहे सभी प्लांट का भी निरीक्षण किया गया था।
साझा प्रयास का परिणाम
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के टॉप-10 में आना नगर निगम और आगरा वासियों के साझा प्रयास का परिणाम है। हमने पूरे वर्ष लक्ष्य आधारित काम किया, टेक्नोलॉजी और फील्ड सुपरविजन पर फोकस किया। अब हम देश के टॉप-3 में आने के लिए कार्ययोजना बना रहे हैं।"
पूरे आगरा की मेहनत और एकजुटता का प्रतीक
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने कहा, "यह सम्मान पूरे आगरा की मेहनत और एकजुटता का प्रतीक है। विज्ञान भवन में केंद्रीय मंत्री खट्टर से प्रमाण पत्र प्राप्त करना गौरवपूर्ण क्षण था। हम स्वच्छता को केवल एक अभियान नहीं, बल्कि संस्कृति बनाना चाहते हैं। आगामी वर्षों में आगरा को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाना हमारा लक्ष्य है।"
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments