30 को राज्यपाल करेंगी पुनर्विकसित क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का लोकार्पण

आगरा, 28 जुलाई। स्वतंत्रता पूर्व वर्ष 1900 में स्थापित ऐतिहासिक क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी, सदर बाजार के पुनर्विकास का लोकार्पण 30 जुलाई को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। 
सोमवार को पुस्तकालय परिसर में आमंत्रण पत्र विमोचन का कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी गई। 
स्मार्ट सिटी के जीएम अरुण कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस भवन में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. पंकज महेंदरू ने कहा कि यह पुस्तकालय गौरवशाली विरासत का प्रतीक है। डॉ. रेनू महेंदरू ने कहा कि पुस्तकालय किसी भी समाज की आत्मा होता है। अभिनव मौर्य, रोहित करण, दिलीप कनौजिया, विनोद बघेल ने भी विचार साझा किये। पुस्तकालय की लाइब्रेरियन अवंतिका, इन्क्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के महासचिव अजय शर्मा एवं संयोजक ब्रजेश शर्मा उपस्थित रहे।
_________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments