सड़क दुर्घटना के समय गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम, पहचान रखी जायेगी गुप्त, पुलिस पूछताछ नहीं || एक सप्ताह में स्कूली वाहनों की फिटनेस न कराने पर प्रबंधकों के विरुद्ध एफआईआर व वाहन होंगे सीज
आगरा, 25 जुलाई। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति व जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में विगत बैठक के कार्यवृत्त के अनुपालन आख्या तलब की तथा जनपद में हुई सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि तुलनात्मक रूप से माह जनवरी 2024 से जून 2024 तक 331 तथा जनवरी 2025 से जून 2025 तक 397 मृतकों की संख्या रही है, जिसमें एक्सप्रेस-वे पर 16, नेशनल हाइवे पर 94 मृत्यु, स्टेट हाइवे पर 23 मृत्यु, एमडीआर पर- 38 तथा ओडीआर पर 205 मृत्यु सर्वाधिक, वीआर पर 21 कुल 397 मृतकों की संख्या रही। बैठक में बताया गया कि डेवलेपमेंट एंड इंप्लीमेंटेशन ऑफ इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस (आईआरएडी) के अनुसार जनपद में माह जून में 114 एक्सीडेंट की घटनाएं दर्ज की गई।
बैठक में बताया गया कि उप्र सरकार द्वारा शासनादेश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति सड़क दुर्घटना के समय घायलों को गोल्डेन आवर में अस्पताल पहुंचाने, मदद करने पर उस व्यक्ति को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा, सम्बन्धित की पहचान गुप्त रखी जायेगी तथा पुलिस द्वारा उससे कोई भी अनावश्यक पूछताछ नहीं की जायेगी।
बैठक में बताया गया कि विभिन्न स्कूल संचालक स्कूल वाहनों का बार बार सूचित करने पर भी स्कूली वाहनों की फिटनेस नहीं करा रहे हैं, जिससे बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित होने की सम्भावना है, जिलाधिकारी महोदय ने ऐसे सभी वाहनों को चिन्हित कर सूचीबद्ध करने तथा एक सप्ताह की समय सीमा के साथ नोटिस देने, उक्त का अनुपालन न होने पर वाहनों के सीज की कार्यवाही करने व प्रबंधकों के विरूद्ध एफआईआर करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी महोदय ने आगरा में रोड एक्सिडेंट की बढ़ती संख्या, टै्रफिक के दृष्टिगत भविष्य की कार्ययोजना हेतु एनएच-19 के चौड़ीकरण तथा एमजी रोड-2 पर एलीवेटेड रोड बनाये जाने हेतु सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यूपीडा टोल पर अनाधिकृत रूप से खड़े होने वाले ट्रकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, रोडवेज बसों द्वारा अपने स्टापेज पर ही गाड़ी खड़ी करने के निर्देश दिए।
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा भी दुर्घटना रोकथाम हेतु विभिन्न सुझाव दिए गये यथा शहर में बिना नम्बर के ट्रैक्टर ट्राली द्वारा व्यवसायिक गतिविधियों को संचालित करने पर रोक लगाने, स्कूल वाहन ड्राइवरों का पुलिस सत्यापन कराने, कामर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस द्वारा ही स्कूल वाहनों का संचालन, वाहन क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाने आदि के सुझाव दिए गये, उक्त के अनुपालन हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रो) प्रशान्त तिवारी, आरएम रोडवेज बीपी अग्रवाल, एआरटीओ प्रवर्तन आलोक अग्रवाल, अपर नगर आयुक्त शिशिर सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राघवेन्द्र सिंह वर्मा, बीएसए जितेन्द्र कुमार गौड़ सहित एनएचएआई तथा विद्यालयों के प्रबन्ध समिति के प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments