Agra News: खबरें आगरा की.....
भाजपा ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया
आगरा, 06 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के महानगर द्वारा जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर एक देश में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।
दक्षिण विधानसभा के माधव मंडल, जयपुर हाउस, ब्रज क्षेत्र कार्यालय में हुई संगोष्ठी में महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि वे कश्मीर विलय और भारत की अखंडता के दृढ़ समर्थक थे।उन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को भारत के बालकनीकरण की संज्ञा दी थी।
मुख्य वक्ता शिव शंकर शर्मा ने कहा कि मुखर्जी कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करने की संसद में भी जोरदार वकालत की थी। अगस्त 1952 को उन्होंने जम्मू कश्मीर की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया कि "या तो मैं आपको आपका संविधान वापिस कराऊंगा या फिर इस उद्वेश्य की पूर्ति के लिए अपना जीवन बलिदान कर दूंगा"। उनका जीवन हम सभी को राष्ट्र के प्रति सोच रखने की प्रेरणा देता है।
संगोष्ठी में अरुण पाराशर, ओम प्रकाश चलनी वाले, निर्मला दीक्षित, नवल तिवारी, ओमप्रकाश सागर, हेमंत भोजवानी, राहुल सागर, मनोज राजोरा, महेश शर्मा, रोहित कत्याल, नवीन गौतम, अभिषेक गुप्ता, धीरज कोहली, शैलू पंडित, सुधीर टंडन, मनोज जोशी, सोनू निगम, प्रेम सिंह धाकड़, बॉबी लाले, नवीन प्रजापति, कुशल गोयल, उपमा गुप्ता, अंजना असीजा, निधि शर्मा, कविता मोहन अग्रवाल उपस्थित रहे।
_____________________________________
ताजमहल में महिला का खोया मोबाइल फोन लौटाया
आगरा, 06 जुलाई। ताजमहल पर तैनात भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के कर्मचारियों ने एक बार फिर ईमानदारी की मिसाल पेश की और एक महिला पर्यटक का खोया मोबाइल फोन उसे सुरक्षित लौटा दिया।
एएसआई के संरक्षण सहायक तनुज दत्त शर्मा ने बताया कि बिजनौर जिले से ताजमहल देखने आई महिला फ़ाबीहा रहीश को मोबाइल फोन सीढ़ियों के पास रखा रह गया था। यह मोबाइल वहां तैनात सुरक्षा कर्मी को मिला। इधर महिला अपना मोबाइल फोन खोजते हुए ताजमहल में स्थित एएसआई कार्यालय में पहुंची। जांच पड़ताल के बाद उसे फोन लौटा दिया गया। मोबाइल फोन सुरक्षित पाकर महिला का चेहरा खिल उठा।
_____________________________________
खाटू श्याम मंदिर में मना आम मनोरथ उत्सव
आगरा, 06 जुलाई। जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में देवशयनी एकादशी पर आम मनोरथ उत्सव मनाया गया।
मंदिर परिसर को आमों के गुच्छों और रंग-बिरंगे पुष्पों से भव्य रूप से सजाया गया था। मुख्य आकर्षण रहा आमों का फूल बंगला, जिसमें खाटू श्याम जी पीले और हरे आमों के मध्य अलौकिक स्वरूप में विराजमान थे।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि पूरे दिन दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। शाम को भक्ति संगीत और भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु प्रभु नाम संकीर्तन में भाव-विभोर हो उठे।

सावन मास में होगा रुद्राभिषेक
श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर स्थित शिवालय में 108 महा रुद्राभिषेक किए जाएंगे। हर सोमवार को भव्यता के साथ महादेव की आराधना होगी और मंदिर परिसर में विशेष सजावट की जाएगी।
_____________________________________
बैंकर्स क्लब ने मनाया गुरु: देवो नमो नमः कार्यक्रम
आगरा, 06 जुलाई। भारतीय बैंकर्स क्लब के तत्वावधान में रविवार को गुरु: देवो नमो नमः कार्यक्रम संपन्न हुआ। शुभारंभ प्रोफेसर उमा पति दीक्षित केंद्रीय हिंदी संस्थान ने किया। सरस्वती वंदना प्रोफेसर आन्शवना सक्सेना ने प्रस्तुत की। विजया तिवारी ने कहा ईश्वर को प्रेम प्यार माया न प्यारी है। डॉक्टर असीम आनंद के स्वर थे जीवन में होती अनमोल हमारी आंखें। चंद्रशेखर शर्मा ने कहा, हिसाब मांगते हैं वह चंदा जिन्होंने दिया नहीं, सेहरा बंधेगा उन्हीं के सर जिन्होंने कुछ किया नहीं। हरीश अग्रवाल के स्वर थे- गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं की गाथा करें शुरू रहे जुगाड़ में प्रेम जाल में ऐसों को सब कहे गुरु। हरीश भदोरिया ने कहा, छोड़ो नफरत की दीवारें प्यार जताना सीखो अब। पूजा तोमर ने शिव को समर्पित गीत प्रस्तुत किया। डॉ राजेंद्र मिलन ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि गुरु का स्थान जीवन में सर्वोपरि है वह ही दिशा दिखाते हैं तब हम आगे बढ़ पाते हैं। प्रोफेसर उमा पति दीक्षित ने कवितावली की रचनाओं को प्रस्तुत किया। संचालन सुशील सरित ने किया। सेवा भारती के जगमोहन गुप्ता, शैलेश भारद्वाज, मुकुल शर्मा उपस्थित रहे।
_____________________________________
निःशुल्क शिविर में 142 व्यक्तियों को चिकित्सा परामर्श
आगरा, 06, जुलाई। माधव मिलन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नेशनल मेडिकल औरगेनाइजेशन के सहयोग मासिक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर विजय नगर कॉलोनी लगाया गया।
शिविर में डा पवन गुप्ता, राघवेंद्र दुवे, मनोज धर, देवेश प्रताप सिंह, असीम गुप्ता, डॉ अभिलाषा प्रकाश आदि डॉक्टरों ने 142 व्यक्तियों को चिकित्सा परामर्श दिया।
शैंकी जैन, राम कुमार ने खून की निःशुल्क जाँच की। डॉक्टर योगेंद्र अग्रवाल, पारस कुमार, रशीद खान द्वारा फेफड़ों, हृदय की, डा गुरुप्रीत सिंह, नितिन गुप्ता, अज्ञात कुमार द्वारा कैल्शियम एव विटामिन 12 की नि:शुल्क जांच की गयी।
शिविर का संचालन आलोक आर्या द्वारा किया गया। व्यवस्था में अशोक अग्रवाल, अजय तोशनिवाल, अजय भावलपुरिया, नरेंद्र सूद, पार्षद ऋषभ गुप्ता, अशोक मोदी, अंकुर गुप्ता, रोमेश, ललितेश गुप्ता का सहयोग रहा।
_____________________________________
अमृतम् ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
आगरा, 06 जुलाई। भारत विकास परिषद अमृतम् शाखा द्वारा रविवार को हेल्पिंग इंडिया ट्रॉमा सेंटर, मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, सुल्तानगंज की पुलिया पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के लिए निःशुल्क जांच एवं विशेषज्ञ परामर्श प्राप्त किया। शिविर में रक्तचाप, शुगर, मौसमी संक्रमण, थकान, हृदय संबंधी लक्षण जैसी समस्याओं पर ध्यान दिया गया।
शिविर का संचालन डॉ. विजय सिंघल एवं डॉ. रुचि सिंघल के निर्देशन में किया गया। अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता राम भाई ने बताया कि यह शिविर परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश की 105वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत लगाया गया।
_____________________________________
गुरुजन सम्मान एवं संगीत संध्या
आगरा, 06 जुलाई। स्वतंत्रता सेनानी वासुदेव गुप्ता, इंजी. राजेंद्र प्रसाद शर्मा एवं आचार्य ताराचंद शास्त्री की पुण्य स्मृति में गुरुजन सम्मान समिति द्वारा गुरुजन सम्मान एवं संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। यह संगीत संध्या सात जुलाई को सरस्वती शिशु मंदिर, विजयनगर कॉलोनी में शाम छह बजे से होगी।
संयोजक राजबहादुर सिंह 'राज' की सूचनानुसार समारोह में गौतम तिवारी (शास्त्रीय गायन), हरि ओम माहौर (तबला आचार्य) और दिपाली सिंह (कथक नृत्य निर्देशिका) को कला गुरु के रूप में सम्मानित किया जाएगा। प्रोफेसर नीलू शर्मा के निर्देशन में बच्चे सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे। सुरेंद्र बंसल मुख्य अतिथि, संजीव वशिष्ठ और डॉ. करतार चंद्र शास्त्री विशिष्ट अतिथि रहेंगे। आलोक आर्य स्वागताध्यक्ष रहेंगे। स्वतंत्रता सेनानी वासुदेव गुप्ता के सुपुत्र प्रमोद कुमार अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments