लेडी लायल में अव्यवस्थाओं पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नाराज, चार कूलर दिए, फिर करेंगी निरीक्षण
आगरा, 14 जून। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने शनिवार को जिला महिला अस्पताल (लेडी लॉयल) का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला मरीजों को भयंकर गर्मी के दृष्टिगत तत्काल राहत हेतु चार कूलरों की व्यवस्था भी कराई।
निरीक्षण के दौरान उन्हें बिल्डिंग की लिफ्ट खराब मिली। प्रसूता कक्ष में लगे दो कूलर में से एक की पानी की मोटर खराब थी। साफ सफाई भी संतोषजनक नहीं थी। आरओ वाटर कक्ष की पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त थी।
उन्होंने महिला शौचालय, अल्ट्रासाउंड कक्ष, ओपीडी, दवा काउंटर, आदि का निरीक्षण किया, महिला शौचालय के दरवाजे टूटे हुए मिलने और अन्य अव्यवस्थाओं पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
ओपीडी निरीक्षण में कई मरीज फर्श पर बैठे पाए गए, मरीजों से बात करने पर बताया गया कि 200 रुपये पट्टी करने तथा प्रसव उपरांत शगुन के पैसे की मांग की जाती है।
बबीता चौहान ने अस्पताल अधीक्षिका को समस्त समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा पुनः निरीक्षण करने की बात कही।
_________________________________________

Post a Comment
0 Comments