आगरा क्लब तैराकी प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा
आगरा, 15 जून। आगरा क्लब के स्विमिंग पूल में रविवार की प्रातः हुई तैराकी प्रतियोगिता में लगभग 40 प्रतिभागियों ने विभिन्न आयु वर्गों में हिस्सा लिया। बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों ने अपनी तैराकी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर क्लब के सचिव डॉ. कौशल नारायण शर्मा एवं निदेशक (खेल) डॉ. अनुपम गुप्ता ने विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस आयोजन ने क्लब के सदस्यों और आगरा शहर के खेल प्रेमियों में उत्साह, सामूहिकता और खेल भावना को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कन्वेनर डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. आर.बी. सिंह, शशि जैन, कमल चौधरी उपस्थित रहे।
______________________________________

Post a Comment
0 Comments