टीम बी ने जीता खिताब, अंशिका चौधरी प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेण्ट बनीं

आगरा, 15 मई। यहां खेली गई अण्डर 19 बालिका जिला क्रिकेट प्रतियोगिता टीम बी ने जीत ली। फाइनल मुकाबले में उसने टीम सी को 106 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
टीम बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट के नुक़सान पर 198 रन का टीम सी के सामने लक्ष्य रखा। टीम बी की कप्तान श्वेता ने 55 रन, माधवी सोलंकी ने भी 55 रन और मुस्कान खरोलिया ने 31 रनों का योगदान दिया। टीम सी की तरफ़ से आंशिक चौधरी पायल राजपूत ने क्रमश 2, 1 विकेट प्राप्त किया। 
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम सी 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 92 रन ही बना पायी। टीम सी की तरफ़ से ख़ुशी सोगरवाल एवं जाग्रति चौधरी ने 25, एवं 20 रनों का योगदान दिया। टीम बी की तरफ़ से मुस्कान खरोलिया एवं माधवी सोलंकी ने क्रमश 3, 2 विकेट प्राप्त किए।
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मुस्कान खरोलिया को उनके शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया। प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेण्ट का पुरस्कार अंशिका चौधरी को मिला। श्वेता को बेस्ट बैटर, माधवी सोलंकी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि पूर्व रणजी क्रिकेटर शशिकांत खांडेकर द्वारा किया गया। इस दौरान शिखा झींगरण, गायत्री यादव, सुमित बाला, धीरज आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments