Agra News: खबरें आगरा की........

देखें, साफ करें, ढकें फॉर्मूले से दूर रहेगा डेंगू
आगरा, 15 मई। डेंगू जानलेवा हो सकता है, समय पर उपचार कराने से डेंगू ठीक हो सकता है। इससे बचाव के लिए अपने आसपास साफ-सफाई रखना और मच्छरों से बचाव करना आवश्यक है। प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। इस बार राष्ट्रीय डेंगू दिवस की थीम 'देखें, साफ करें, ढकें : डेंगू को हराने के उपाय करें' रखी गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया किनस्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
वेक्टर बोर्न रोगों के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने बताया कि शरीर में चकत्ते आना या नाक, मुंह व मसूड़ों से खून आना डेंगू के खतरनाक लक्षण हैं और ऐसी स्थिति में मरीज को भर्ती करना अनिवार्य है। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सभी ब्लॉक क्षेत्रों में जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। 
__________________________________________
पुलिस आयुक्त ने की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील 
आगरा, 15 मई। मंटोला क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने संवाद गोष्ठी सम्मेलन का आयोजन किया। मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार थे। उन्होंने कहा कि यह मोहब्बत का शहर है, यहां किसी को भी नफरत का बीज नहीं बोने दिया जाएगा 
सम्मेलन में पुलिस आयुक्त ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि अगर कोई भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो वे तुरंत पुलिस को बताएं।
__________________________________________
रोटरी क्लब ने मनाया 50वां स्थापना समारोह
आगरा, 15 मई। रोटरी क्लब आगरा मिडटाउन का 50वां स्थापना समारोह बुधवार की रात्रि मॉल रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर लव कुमार वार्ष्णेय, रवि प्रकाश अग्रवाल और राजीव तिवारी का सम्मान किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी मंडल 3110 के अध्यक्ष नीरव निमेश अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि रोटेरियन शरत चंद्रा रहे। वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन विनय वार्ष्णेय ने रोटरी के उद्देश्यों एवं मूल भावना के विषय पर प्रकाश डाला। पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश सूद, दाऊदयाल गुप्ता, अशोक बंसल ने विचार व्यक्त किए। संचालन दीपक प्रह्लाद अग्रवाल एवं सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय तथा धन्यवाद ज्ञापन पंकज अग्रवाल द्वारा दिया गया।
__________________________________________
व्यापार मंडल ने 27वां स्थापना दिवस मनाया
आगरा, 15 मई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का 27वां स्थापना दिवस विगत दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कौन बनेगा करोड़पति की आगरा से प्रथम विजेता हिमानी बुंदेला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। संगठन को मजबूत करने की अतिथियों ने अपने-अपने सुझाव दिए 
कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री रितेश गोयल, मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, निधि अग्रवाल, नैना बंसल, चरणजीत थापर, उत्कर्ष बंसल, राजीव अग्रवाल, रवि अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मनीष जैन, प्रवीण जैन, शिव बहादुर सिंह, धीरज अग्रवाल, शरद अग्रवाल, राकेश यादव, मनोज जैन, सुनील अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
__________________________________________
जश्ने ऑपरेशंस सिंदूर संपन्न
आगरा, 15 मई। जश्ने ऑपरेशन सिंदूर का आयोजन भारतीय बैंकर्स क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को ग्रीनहाउस भोगीपुरा पर किया गया। अध्यक्षता नाट्यकर्मी तरुण कुमार घोष ने की। सुशील सरित, डॉ राजेंद्र मिलन, डॉ उषा सिंह, हरीश भदोरिया, असीम आनंद, प्रमोद ,उमेश अग्रवाल ,विजय लक्ष्मी जगमोहन गुप्ता ने भी अपनी भावनाएं व्यक्ति कीं। अध्यक्षता दुर्ग विजय सिंह दीप ने की।
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments