डॉक्टर ने डॉक्टर की पत्नी को मारी कार से टक्कर, दोनों पैरों में फ्रैक्चर

आगरा, 23 मई। थाना कमलानगर क्षेत्र में एक डॉक्टर ने अपनी कार से एक अन्य डॉक्टर की पत्नी को टक्कर मार दी। कार महिला के दोनों पैरों पर चढ़ गई, जिससे उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया। महिला का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। महिला के डॉक्टर पति ने टक्कर मारने वाले डॉक्टर के खिलाफ थाने के रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ट्रांस यमुना कॉलोनी में डायग्नोस्टिक सेंटर चलाने वाले डा. गवेंद्र शर्मा की पत्नी अपनी देवरानी के साथ एक्टिवा स्कूटर से 21 मई की शाम को कमलानगर क्षेत्र में मंदिर जा रही थी। तभी पीछे से कॉलोनी में रहने वाले डॉ. अनूप गुप्ता तेजी से अपनी कार लेकर आए और उन्होंने एक्टिवा में टक्कर मार दी। इससे डा गवेंद्र शर्मा की पत्नी नीचे गिर गईं। 
आरोप है कि इसके बाद डॉक्टर अनूप गुप्ता ने कार बैक की तो फिर से उनकी पत्नी के टक्कर लग गई और उनके दोनों पैरों में गंभीर चोट आई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनके दोनों पैरों में फ्रैक्चर बताया गया।
पीड़िता के पति डॉ गवेंद्र शर्मा की तहरीर पर थाना कमला नगर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments