Agra News: खबरें आगरा की...

तोता के ताल से निकाली गई तिरंगा यात्रा 
आगरा, 23 मई। पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को समर्पित "तिरंगा यात्रा" भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निकाली जा रही हैं। शुक्रवार की शाम तोता के ताल से लोहामंडी थाने तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।
यात्रा का शुभारंभ वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने और नेतृत्व विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने किया। बैंड बाजे के साथ निकाली गई यात्रा में महापौर हेमलता दिवाकर, प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, पार्षद शरद चौहान, शिव शंकर शर्मा, अशोक जैन, ओमप्रकाश चलनी वाले, अरुण पाराशर, श्याम बाबू, डॉ पार्थसारथी शर्मा, राजेंद्र तिवारी, मुरारीलाल फतेहपुरिया, वीरेंद्र अग्रवाल, कुंदनिका शर्मा, ओमप्रकाश सागर, कमल सिंह वाल्मीकि, अशफाक सैफी, रोहित कत्याल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इसके अलावा विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी इस यात्रा में भाग लिया।
_______________________________________
विजय शिवहरे ने मेट्रो निर्माण कार्य का जायजा लिया
आगरा, 23 मई। शहर में चल रही मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश मंत्री, एमएलसी विजय शिवहरे ने निरीक्षण किया और एम.जी रोड पर चल रहे विभिन्न निर्माण स्थलों का जायजा लिया।
उन्होंने स्थानीय नागरिकों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य के दौरान आमजन को असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान पार्षद राम धाकड़, दिनेश पचौरी, मेट्रो प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय उपस्थित रहे।
_______________________________________
कंगना रनौत के मामले में रिवीजन प्रस्तुत, दो जून को सुनवाई
आगरा, 23 मई। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में बाद राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने अवर न्यायालय स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह के आदेश को चुनौती देते हुए जिला जज संजय कुमार मलिक की कोर्ट में रिवीजन प्रस्तुत किया। जिला जज ने जवाब प्रस्तुत करने व बहस के लिए दो जून की तिथि नियत कर दी। 
ज्ञात हो कि रमाशंकर शर्मा ने कंगना रनौत के विरुद्ध देश के किसानों को हत्यारा बलात्कारी एवं अलगाववादी बता कर अपमान करने और वर्ष 1947 में मिली आजादी को भीख में बता कर महान स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए में स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने मामले को निस्तारित करते हुए याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद रमाशंकर शर्मा ने जिला जज के यहां रिवीजन याचिका दाखिल की है।
_______________________________________
टीबी रोकथाम की नई तकनीक, सीवाई टीबी टेस्ट और टीपीटी से होगी सुरक्षा
आगरा, 23 मई। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन के लक्ष्य को पाने के लिए जिले में टीबी की जांच और रोकथाम को लेकर नई तकनीक का इस्तेमाल शुरू हो गया है। अब टीबी के संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए सीवाई टीबी परीक्षण नामक एक अत्याधुनिक त्वचा परीक्षण को जांच प्रक्रिया में शामिल किया गया है, जो संक्रमण की पहचान को और अधिक तेज़, सटीक और सरल बना देगा। सीवाई टीबी परीक्षण का उपयोग सिर्फ चिकित्सालय परिसर में ही किया जायेगा । 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस सीवाई टीबी परीक्षण की खास बात यह है कि यह बीसीजी टीकाकरण से प्रभावित नहीं होता, जिससे गलत नतीजों की संभावना बेहद कम हो जाती है। संक्रमण की पुष्टि होने पर मरीज को टीबी प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट (टीपीटी) दिया जाता है ताकि बीमारी सक्रिय न हो पाए। उन्होंने ने बताया कि सीवाई टीबी परीक्षण में रक्त निकालने की आवश्यकता नहीं होती और यह आईजीआरए टेस्ट के समान सटीक मानी जाती है साथ ही इसमें कोई बूस्टर प्रभाव नहीं होता और यह कम संसाधनों वाले क्षेत्रों में भी आसानी से किया जा सकता है। इस परीक्षण से उन लोगों को भी समय पर पहचाना जा सकेगा जिनमें संक्रमण छिपा होता है, लेकिन लक्षण नहीं दिखते हैं। सक्रिय टीबी की पहचान के लिए बलगम जांच व एक्सरे किया जाएगा।  
_______________________________________
मुरादाबाद के एसडीएम अजय मिश्रा डॉ.अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के नये कुलसचिव बनाए गए
आगरा, 23 मई। प्रदेश शासन ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत शुक्रवार को छह पीसीएस अधिकारियों और एक आईएएस अधिकारी का स्थानांतरण किया।  मुरादाबाद में एसडीएम पद से अजय मिश्रा को डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा का नया कुल सचिव नियुक्त किया गया है। शासन द्वारा जारी आदेश में आईएएस नवनीत सेहरा को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), सिद्धार्थनगर बनाया गया है। वहीं अमित कुमार राठौर, जो वर्तमान में मुख्य राजस्व अधिकारी हैं, उन्हें हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर का कुल सचिव बनाया गया है।
विकास कश्यप एडीएम सिटी, गाजियाबाद, पंकज प्रकाश राठौर नगर मजिस्ट्रेट, मुजफ्फरनगर, उदित नारायण सेंगर एसडीएम, मेरठ, हिमांशु कुमार गुप्ता प्रधान प्रबंधक, सहकारी चीनी मिल संघ बनाए गए हैं।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments