'साइंटिफिक पैथोलॉजी' ने मेट्रोपोलिस हैल्थकेयर से मिलाया हाथ

आगरा, 07 मई। मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर द्वारा शहर की प्रमुख टेस्टिंग लैब साइंटिफिक पैथोलॉजी के साथ करार किया गया है। दोनों कंपनियां अब मिलकर काम करेंगी और कंपनी नया नाम होगा "साइंटिफिक मेट्रोपोलिस।"
यह जानकारी बुधवार को संजय प्लेस स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में साइंटिफिक पैथोलॉजी के प्रमुख डॉ अशोक शर्मा और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर अव्युत जोशी ने दी। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एके गुप्ता भी इस दौरान मौजूद थे। डा शर्मा ने बताया कि इस साझेदारी से जहां साइंटिफिक पैथोलॉजी को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार मिलेगा, वहीं मरीजों को भी उन्नत तकनीक और सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन के बाद लैब में होने वाले परीक्षणों के मूल्य नहीं बढ़ेंगे, बल्कि जल्द ही दामों में कमी आएगी। इस एकीकरण से न केवल जांच सेवाएं और अधिक तेज़, सटीक और किफायती होंगी, बल्कि अब विशेष जांचों के लिए नमूने शहर से बाहर भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
उन्होंने बताया कि साइंटिफिक पैथोलॉजी ने वर्षों से अपनी सटीक, विश्वसनीय और समयबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से आम जनता का विश्वास अर्जित किया है। अब यह संस्थान मेट्रोपोलिस की 4000+ टेस्ट मेन्यू, आधुनिक तकनीकों और 25 मिलियन वार्षिक परीक्षण क्षमता वाले नेटवर्क का हिस्सा बन चुकी है।
अव्युत जोशी ने कहा कि मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ₹8,725 करोड़ की मार्केट वैल्यू वाली कंपनी है, जिसकी उपस्थिति देश के 200+ शहरों में है और 4500+ कलेक्शन सेंटर्स हैं। यह कंपनी वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुकी है।
डा एके गुप्ता ने भी पैथोलॉजी के महत्व और इस क्षेत्र में आए आधुनिक बदलावों की चर्चा की, उन्होंने छोटी-मोटी पैथोलॉजी के बजाय विश्वसनीय केंद्रों पर ही जांच कराए जाने पर जोर दिया। इस दौरान साइंटिफिक पैथोलॉजी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीता शर्मा भी उपस्थित थीं।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments