छह थानों में अब नए प्रभारी, फतेहपुरसीकरी, जगदीशपुरा, सदर, शाहगंज, एत्मादपुर और बरहन के थानेदार बदले गए
आगरा, 17 मई। अपराधियों के खिलाफ सक्रियता बनाए रखने के उद्देश्य से जिले के छह थाना प्रभारियों को शनिवार को बदल दिया गया। अपर पुलिस आयुक्त के वाचक और एक रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी को भी थाने का चार्ज दिया गया है। यह निर्णय कमिश्नरेट पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिया गया।
निर्णय के अनुसार, थाना जगदीशपुरा के प्रभारी आनंदवीर सिंह को थाना फतेहपुर सीकरी का प्रभारी बनाया गया है। अपर पुलिस आयुक्त के वाचक प्रदीप कुमार अब थाना जगदीशपुरा के प्रभारी होंगे।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, थाना सदर के प्रभारी विरेश कुमार गिरी अब थाना शाहगंज के प्रभारी होंगे। थाना एत्मादपुर के प्रभारी विजय विक्रम सिंह को थाना सदर का नया प्रभारी बनाया गया है। थाना हरिपर्वत में पुलिस उपयुक्त नगर से संबद्ध आलोक कुमार सिंह को एत्मादपुर थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा थाना सिकंदरा की रिपोर्टिंग चौकी रुनकता के प्रभारी उप निरीक्षक गुरविंदर को थानाध्यक्ष बरहन बनाया गया है।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments