विजय शिवहरे के नेतृत्व में निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा

आगरा, 17 मई। भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिए गए "ऑपरेशन सिंदूर" के उपलक्ष्य में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश सचिव विजय शिवहरे के नेतृत्व में शहर में "शौर्य तिरंगा यात्रा" निकाली गई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह शाक्य थे। यह यात्रा राजामंडी चौराहे से आरंभ होकर नूरी दरवाजा पर सम्पन्न हुई।
तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं, स्थानीय नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। यात्रा के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना द्वारा किए गए अदम्य साहस और वीरता को नमन किया गया।
इस अवसर पर विजय शिवहरे ने कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर" हमारी सेना की पराक्रम और देश की रक्षा में उनकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह तिरंगा यात्रा उन वीर सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हम सभी का कर्तव्य है कि उनके साहस को याद रखते हुए देशभक्ति की भावना को और मजबूत करें।
यात्रा का समापन तिरंगे को नमन व शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments