Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 09 मई। भारतीय सेना के एक फौजी ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट में परिवार सहित धरना दिया। फौजी का कहना है कि उसे सीमा पर ड्यूटी करने जाना है, लेकिन पुलिस प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है।
धरना दे रहे सेना में हवलदार दिनेश सिंह का जगदीशपुरा थाने के सहदेव नगर, बोदला में घर है। वे चीन की सीमा पर तैनात हैं। दिनेश सिंह का कहना है कि विगत 11 अप्रैल को अपने परिवार के साथ शादी में गांव गए थे। पीछे से चोर घर के ताले चटका कर लाखों रुपये के जेवरात और 35000 की नकदी ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो चोरों को पकड़ कर जेल भेज दिया, लेकिन जेवरात बरामद नहीं किए।
फौजी दिनेश सिंह भी पुलिस फरार चोरों को नहीं पकड़ रही है और न ही जेवरात बरामद कर रही है। उन्हें ड्यूटी पर जाना है। पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर ही शुक्रवार को उन्होंने परिवार समेत धरना दिया।
_________________________________________
आगरा, 09 मई। जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पर बड़ी संख्या में नमाजी तिरंगा लेकर पहुंचे। नमाज में उन्होंने जंग में भारत की जीत की दुआ की उन्होंने तिरंगा लहराकर हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान पुलिसबल भी मौजूद रहा।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक की गई और उसके बाद पाकिस्तान उकसावे वाले हमले कर रहा है। इसको लेकर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। जुमे की नमाज पर आतंकवाद के खात्मे की दुआ की गई और कहा गया कि इस समय पूरा देश एकजुट है।
_________________________________________
आगरा, 09 मई। जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैम्बर कार्यालय में पदाधिकारियों ने भारत द्वारा पाकिस्तान के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘सिन्दूर’ की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया गया। बैठक में चैम्बर द्वारा अपील की गयी कि आम जनता आवश्यक वस्तुओं का जरूरत से अधिक भंडारण न करें तथा खाद्य पदार्थों की कीमतों पर बढ़ोत्तरी न करें। जनता से अपील की गयी कि वह किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और सतर्क रहें। सरकार व प्रशासन द्वारा जारी सूचनाओं पर ही विश्वास किया जाये। बैठक में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अगव्राल, मनीष अग्रवाल, अतुल गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, गिरीश चन्द गोयल उपस्थित थे।
_________________________________________
आगरा, 09 मई। बोदला स्थित शनिदेव मंदिर से सनातनी वीर महापुरुष योद्धा सम्मान समिति की ओर से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की शोभायात्रा निकाली गई। शुभारंभ भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने महाराणा प्रताप की झांकी की आरती उतारकर किया। शोभायात्रा शनिदेव मंदिर से आरम्भ होकर अवधपुरी, मारुति स्टेट होते हुए बोदला चौराहा से कारगिल तिराहा से शास्त्रीपुरम होकर पुनः बोदला पर सम्पन्न हुई।
_________________________________________
आगरा, 09 मई। शहर कें प्रमुख व्यापारी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की शुक्रवार को डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल के साथ ही बैठक में यातायात संबंधी समस्याओं को रखा गया।
बैठक में समस्याओं के समाधानों पर चर्चा की गई। साथ ही मेट्रो रेल ट्रैक निर्माण से होने वाली दिक्कतों व ट्रैफिक सुधार के लिये सुझाव मांगे गए। स्कूलों की छुट्टी के दौरान भयंकर जाम का मुद्दा भी उठा।
बैठक में राजीव गुप्ता, जय पुरसनानी, राजेश अग्रवाल, कन्हैया लाल राठौड़, अशोक मंगवानी, राकेश बंसल, मुकेश अग्रवाल, योगेश रखवानी, धीरज वर्मा समेत अनेक लोग मौजूद थे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments