Agra News: खबरें आगरा की......
ट्रांसपोर्टरों ने अधिकारियों को दिए जीएसटी चोरी रोकने के सुझाव
आगरा, 24 मई। जीएसटी विभाग और ट्रांसपोर्टरों के साथ संयुक्त सेमिनार में टैक्स कलेक्शन बढ़ाने एवं कर चोरी को रोकने के विषय पर चर्चा हुई। इस दौरान व्यापारियों द्वारा विभाग को टैक्स चोरी रोकने के कई सुझाव दिए गए।
वाटर वर्क्स चौराहे के निकट स्थित एक भवन में हुए इस सेमिनार में कहा गया कि विभाग टूरिस्ट बसों के माध्यम से हो रही राजस्व कर चोरी रोके। रेलवे स्टेशन के बाहर भी जीएसटी विभाग सघन चेकिंग करे तो राजस्व हानि की हानि रुकेगी। छोटी गलतियों पर ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियों को रोककर उत्पीड़न बंद किया जाए। अधिकारियों ने इन सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया। सेमिनार में जीएसटी एडिशनल कमिश्नर ग्रेड2 एसआइबी अंजनी कुमार अग्रवाल, जॉइंट कमिश्नर एसआइबी बी डी शुक्ला, चंद्रकांत रहलन एवं गोपाल तिवारी उपस्थित रहे। अध्यक्षता आगरा गुड्स कैरियर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने की।
_________________________________________
इप्टा ने मनाया जनसंस्कृति दिवस
आगरा, 24 मई। भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) ने अपना 83वां स्थापना दिवस शनिवार को जन संस्कृति दिवस के रूप में जन संस्कृति केंद्र, मदिया कटरा पर मनाया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथिगण ने नाट्य पितामह और इप्टा के संस्थापक राजेंद्र रघुवंशी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समारोह के मुख्य अतिथि दुर्गविजय सिंह दीप, हरीश चिमटी व आगरा इप्टा के अध्यक्ष सुबोध गोयल, डॉक्टर ज्योत्स्ना रघुवंशी थे। समारोह में जन संस्कृति से संबंधित विचार विमर्श हुआ और इसके साथ ही गीत - संगीत, एकल नाट्य प्रस्तुति एवं कविता पाठ हुआ।
आगरा इप्टा के मुख्य निर्देशक दिलीप रघुवंशी ने जनसंस्कृति दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इप्टा कलाकारों ने शैलेन्द्र रचित गीत प्रस्तुत किया। भगवान स्वरूप योगेंद्र, परमानंद शर्मा, शकील चौहान, असलम खान, मुक्ति किंकर, सूर्य देव, जय कुमार ने भी प्रस्तुतियां दीं। संयोजक नीरज मिश्रा थे।
_________________________________________
भाजपा ने अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर लगाई प्रदर्शनी
आगरा, 24 मई। लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जन्म जयंती पर कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत शनिवार को भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा जयपुर हाउस स्थित ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर उनके जीवन एवं कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।लगभग 20 स्टैंडी लगाकर अहिल्या बाई की जीवन यात्रा का परिचय दिया गया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ,भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, एम एल सी विजय शिवहरे ने किया। महेश शर्मा मुनेंद्र जादौन, नवीन गौतम, सुधीर राठौर ,गौरव शर्मा, रोहित कत्याल, उपमा गुप्ता, संजय अरोरा, विक्रांत तिवारी, मनोज राजोरा, अभिषेक गुप्ता, बबिता पाठक, प्रेम सिंह बघेल, रेनू गुप्ता, सरवन कश्यप उपस्थित रहे।
_________________________________________
कलेक्ट्रेट परिसर में शुरू हुई जल सेवा
आगरा, 24 मई। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में संकल्प सेवा संस्था की "प्याऊ" का शुभारंभ सोनम कुमार,डी.सी.पी.सिटी, मयंक तिवारी-ए सी पी,(लोहामंडी), डॉ.डी.वी.शर्मा (वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ), अशोक चौबे (डी जी सी राजस्व) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ब्रजेश पंडित, धर्मवीर कौशिक, अंशुल पंडित, अमल शर्मा, प्रीति सिंह, आशीष लवानिया आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
पुरुष और महिला बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस चैंपियनशिप
आगरा, 24 मई। आगरा फिटनेस बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा 25 मई को आगरा मंडल पुरुष और महिला बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस चैंपियनशिप का आयोजित की जा रही है। चैंपियनशिप एकलव्य वाटिका मनोहरपुरा बल्केश्वर पर सायं समय शाम 7:00 बजे से होगी। सात कैटेगरी पुरुष और दो कैटेगरी महिलाओं की होंगी। चैंपियनशिप के आयोजक हैं संजय वर्मा और महफूज आलम ने यह जानकारी दी।
_________________________________________
नगर निगम बनाएगा 128 बेड का वूमेन हॉस्टल
आगरा, 24 मई। कामकाजी महिलाओं के लिए शहर में 13.45 करोड़ रुपये से 128 बेड का वूमेंस हॉस्टल बनाया जाएगा। इसमें डायनिंग हॉल, लिफ्ट और लिविंग एरिया भी होगा। नगर निगम ने इसके लिए लोहामंडी जोनल कार्यालय की 2506 वर्ग मीटर जमीन चयनित की है। हॉस्टल 13.45 करोड़ रुपये से बनेगा। नगर निगम को मिले म्यूनिसिपल बांड से छह करोड़ रुपये दिए जाएंगे और 7.45 करोड़ रुपये नगर निगम देगा।
चार मंजिला हॉस्टल में 128 कमरे होंगे। हर मंजिल पर 32 बेड होंगे, इसके साथ ही कॉमन टॉयलेट होगा। लिविंग रूम और डायनिंग रूम भी होगा। लिफ्ट के साथ ही अन्य सुविधाएं भी होंगी। वूमेंस हॉस्टल के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इसके अलावा ताजगंज जोनल आफिस में नगर निगम को वर्किंग स्पेस, मनोरंजन केंद्र बनने जा रहा है। इसमें दुकानें होंगी, इसके साथ ही चार चार दुकानें होंगी। चतुर्थ तल पर कार्मिशल हॉल, सर्तिम एरिया और रूफटॉप भी बनाया जाएगा।
_________________________________________
फतेहपुर सीकरी में 16 लाख की चोरी
आगरा, 24 मई। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव मंडी मिर्जा खां में चोरों ने बीती रात देवेश पुत्र पदम सिंह के घर में 16 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गई।
चोर अलमारी का ताला तोड़कर एक सोने का हार, आठ सोने की चूड़ियां, दो सोने के टीके और 5 सोने की चेन चुरा ले गए। इसके अलावा 5 सोने की अंगूठियां, दो मंगलसूत्र, दो सोने के बेसर भी गायब हैं। चांदी के गहनों में तीन कमरबंद फुल, दो कमरबंद हाफ, दो जोड़ी छागल और दो हथ फूल भी चोरी हो गए। सुबह परिवार को चोरी का पता चला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments