अब ठेकेदार हुआ साइबर ठगी का शिकार, ज्यादा मुनाफे के लोभ में 84.80 लाख रुपये गंवाए

आगरा, 25 मई। शहर में साइबर ठगी के नित नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में साइबर ठगों ने ताजगंज निवासी एक ठेकेदार को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर 84.80 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ठेकेदार ने साइबर थाने में शिकायत की है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पावनधाम कॉलोनी में रहने 53 वर्षीय राजू शर्मा ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि विगत नौ मार्च को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले युवक ने खुद को लक्ष्मीगोपाल दास बताया और एसएसजीए स्टॉक एकेडमी नामक कंपनी में रुपये निवेश कर 600 प्रतिशत लाभ दिलाने का झांसा दिया। वह कुछ समझ पाते तब तक एक महिला कंगना शर्मा ने कॉल कर नूवमा वेल्थ नाम की कंपनी का प्रतिनिधि बताया। बातों में उलझाकर एक फर्जी वेबसाइट और एप डाउनलोड करा दी। इसके बाद उन्हें अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुपों में जोड़ दिया। ट्रेनिंग दिलाकर विश्वास दिलाया कि निवेश से भारी लाभ होगा।
ठगों ने पचास हजार रुपये से शुरुआत की। धीरे-धीरे 84.80 लाख रुपये खातों में जमा करा लिए। ठगों के डाउनलोड एप में निवेश के रुपयों का मुनाफा जोड़कर खाते में चार करोड़ रुपये का लाभ दिखाया जा रहा था। राजू ने जरूरत पर रुपये निकालने चाहे तो आरोपी टैक्स के नाम पर और रुपये मांगने लगे। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अब ठगों का पता लगाने में जुटी हुई है।
____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments