Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 14 मई। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरीपर्वत वेस्ट की ओर से राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान, तंबाकू नियंत्रण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
कार्यशाला का उद्देश्य तंबाकू और धूम्रपान से होने वाले घातक रोगों के बारे में लोगों को जागरूक करना था। महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान तंबाकू सेवन से मां और शिशु दोनों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभावों से संबंधित जानकारी भी दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि तंबाकू और धूम्रपान से फेफड़े, मुंह, और गले का कैंसर हो सकता है। इसके अलावा धूम्रपान करने से हृदय रोग, स्ट्रोक और फेफड़ों की बीमारियां हो सकती हैं। स्वस्थ जीवन जीने के लिए तंबाकू सेवन से बचें। तंबाकू से बचाव के लिए आसपास के लोगों को जानकारी देकर तंबाकू नियंत्रण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें।
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. एसएम प्रजापति, यूपीएचसी हरीपर्वत वेस्ट की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीनम चतुर्वेदी ने भी कार्यशाला को संबोधित किया।
_______________________________________
आगरा, 14 मई। फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर के निर्देशन में बुधवार को ग्राम पंचायत धनौली में श्रम विभाग द्वारा दो दिवसीय कैंप लगाया गया।
शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता उपेंद्र सिंह और शूरवीर चाहर ने किया। उपेन्द्र सिंह ने कहा कि निर्माण कामगार मृत्यु और दिव्यांग सहायता योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना आदि के माध्यम से गरीबों वंचित समूह के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है। इस अवसर श्रम विभाग के अधिकारी, ग्राम प्रधान लोकेश कुमार, सोमदत्त, राकेश सोनी, सत्य प्रकाश सविता, भाजपा नेता मेघश्याम चाहर आदि उपस्थित रहे। इसके बाद धनौली स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के पास सीढ़ी निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया।
_______________________________________
आगरा, 14 मई। रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक बृज खंडेलवाल ने बुधवार को नगर आयुक्त ज्ञापन सौंपकर शहर में बढ़ती यातायात समस्या और नालों के अतिक्रमण से उत्पन्न अव्यवस्था के समाधान हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।
ज्ञापन में भैरों नाले के सौंदर्यीकरण, पैदल व साइकिल पथ निर्माण, अतिक्रमण मुक्ति तथा वैकल्पिक मार्ग विकसित करने की मांग की गई। यह पहल न केवल आगरा की यातायात समस्या को कम करेगी, बल्कि शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने में भी मदद करेगी।
_______________________________________
आगरा, 14 मई। जिले में मिढ़ाकुर कस्बे के कराहरा कट पर बुधवार सुबह दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बाइक से दिल्ली के रहने वाले जितेंद्र राठौर अपने भाई धर्मेंद्र राठौर के साथ जा रहे थे। मिढ़ाकुर में कराहरा कट पर बाइक सवार दोनों भाई किसी वाहन की चपेट में आ गए। भीषण हादसे में दोनों सड़क पर गिर गए और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
_______________________________________
आगरा, 14 मई। डॉ. इंद्र स्मारक समिति और साहित्य साधिका समिति द्वारा बुधवार शाम खंदारी स्थित एक सभागार में सुप्रसिद्ध साहित्यकार और शिक्षाविद डॉ. इंद्रपाल सिंह इंद्र का जयंती समारोह मनाया गया।
समारोह अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मिलन, मुख्य अतिथि महेश शर्मा और विशिष्ट अतिथि शिव पूजन शुक्ला ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शिवपूजन शुक्ला ने अवधी के स्वरचित गीतों का सुमधुर गायन किया। डॉ. शेषपाल सिंह 'शेष' ने काव्यरूप में अपनी भावांजलि दी। डॉ. सुषमा सिंह, रामेन्द्र शर्मा, डॉ. आभा चतुर्वेदी ने डॉ. इन्द्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. यशोधरा यादव 'यशो', विजया तिवारी आदि ने पिता पर कविताएँ सुनाईं। रमा वर्मा 'श्याम', कमला सैनी, अध्यक्ष डॉ. रेखा कक्कड़, सचिव डॉ. यशोधरा यादव 'यशो', रमा रश्मि, रमेश पंडित, पूनम तिवारी, किरन शर्मा, डॉ. रमेश पाल सिंह धाकरे और चारूमित्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. अनामिका शर्मा ने सरस्वती वंदना की।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments