पति को शराब पिलाने के बाद पत्नी और प्रेमी ने की उसकी हत्या, दोनों गिरफ्तार

आगरा, 14 मई। थाना शमसाबाद के महरमपुर गांव निवासी भीमसेन की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी, यह दावा करते हुए पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस को महज 12 घंटे का समय लगा।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मृतक भीमसेन के भाई पप्पू ने 13 मई को थाना शमशाबाद पर तहरीर दी थी कि उसके भाई की हत्या कर दी गयी है। उसने आरोप लगाया कि भाई की हत्या में उसकी पत्नी शामिल है,  जिसके गांव के ही रहने वाले एक युवक दीपक पुत्र लक्ष्मण सिंह के साथ संबंध हैं। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी दीपक को ग्राम भवन के बने मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। 
पुलिस पूछताछ में पता चला कि भीमसेन ने अपनी पत्नी बबीता को गांव के रहने वाले दीपक के साथ बाजार में देखा था। प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर भीमसेन द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था और लगातार पत्नी के साथ उसका विवाद हो रहा था। 
विगत सोमवार रात को दीपक और भीमसेन के बीच भी झगड़ा हुआ। इस विवाद को सुलझाने के लिए दारू पार्टी की गई। महिला का पति और प्रेमी खेतों पर बने मकान में दारू पार्टी कर रहे थे। इस दौरान ढाबे से चिकन और रोटियां भी लेकर आए, जब भीमसेन नशे में हो गया तो अचानक उसकी पत्नी वहां पहुंची। पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की पिटाई शुरू कर दी. लगातार लाठी से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments