स्वरूपों को सामने देख भावुक हो उठे श्यामबाबू अग्रवाल
आगरा, 18 सितम्बर। नगर की ऐतिहासिक राम बरात गुरुवार की सुबह कमलानगर डी ब्लॉक स्थित विजय गोयल के निवास से कमलानगर में भ्रमण करते हुए महाराजा अग्रसेन सेवा सदन पहुंची। इस दौरान रामलीला कमेटी के एक पुराने कर्मठ पदाधिकारी का भाव विभोर होना सभी के हृदय को छू गया।
ये पूर्व पदाधिकारी हैं कुंजामल एंड संस, केएनसीसी के संचालक श्यामबाबू अग्रवाल। श्यामबाबू ने दशकों तक रामलीला में पूरी लगन और मेहनत से कार्य किया, लेकिन शारीरिक अस्वस्थता होने के कारण उन्हें रामलीला से दूर रहना पड़ा है। अस्वस्थता के कारण अब वे अधिकांश समय घर पर ही रहते हैं। पिछले दिनों हृदय संबंधी तकलीफ अचानक बढ़ जाने पर उन्हें कुछ दिन दिल्ली के एक अस्पताल में भी रहना पड़ा।
गुरुवार को जब उन्हें पता लगा कि राम बरात उनके कमलानगर डी ब्लॉक स्थित घर के सामने से निकलेगी तो वे किसी तरह घर के बाहर आकर कुर्सी पर बैठ गए। उनके घर की महिलाओं ने स्वरूपों की आरती की और भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया।
राम बरात में चल रहे रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और उपाध्यक्ष संजय तिवारी ने जब उन्हें देखा तो तुरंत उनके पास पहुंच गए और उनका स्वास्थ्य जाना। इस दौरान पुरानी यादों को ताजा कर और सामने स्वरूपों को देख श्यामबाबू अग्रवाल भावुक हो उठे। उनके नेत्रों से अश्रु बह निकले। अन्य पदाधिकारी भी वहां आ गए। सभी ने उन्हें ढांढस बंधाया और अस्वस्थ होते हुए भी प्रभु सेवा के लिए आने की प्रशंसा की।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments