बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं..
आगरा, 18 सितम्बर। मिथिलानगरी बनी कमलानगर कॉलोनी गुरुवार की सुबह प्रभु राम और उनके भाइयों के स्वरूपों की अगवानी को आतुर दिखाई दी। हर ओर राम बरात के आगमन का उल्लास छाया हुआ था।
चांदी के रथ पर विराजमान भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के स्वरूप, अलग-अलग आकर्षक रथों पर सवार शेषावतार लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूप, भजनों की मधुर स्वर लहरी बिखेरते बैंड वादक और सबसे पीछे मयूर रथ पर विराजमान मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के स्वरूप सुबह 10:45 बजे जब विजय प्रकाश गोयल के बालाजी नगर स्थित निवास से भ्रमण को निकले तो पग पग पर आरती, पुष्प वर्षा, दर्शन, फोटो, सेल्फी और एक झलक पाने को जनकपुरवासी उमड़ पड़े।
राम बरात के साथ रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ताराचंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष भगवानदास बंसल, विष्णुभगवान बंसल, विजय गोयल, संजय तिवारी, मुकेश जौहरी, विनोद जौहरी, प्रवीण स्वरूप, अंजुल बंसल, रामांशु शर्मा, आनंद मंगल, अरविंद अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, हृदयेश गोस्वामी, ऋतिक जौहरी, नितिन अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, ऋषि गोयल, संजय अग्रवाल और मनोज अग्रवाल आदि भी चल रहे थे।
भगवान राम की बरात बालाजी नगर से शुरू होकर भ्रमण करती हुई महाराजा अग्रसेन सेवा सदन पहुँची जहाँ राजा जनक राजेश अग्रवाल, महारानी सुनयना अंजू अग्रवाल और जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने स्वरूपों की अगवानी की। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में मंच पर स्वरूप विराजमान हुए। जनकपुरी महिला समिति की महिलाओं ने मंगल गीत गाकर समाँ बाँध दिया। अगवानी करने वालों में जनकपुरी महोत्सव समिति के महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, नितिन कोहली, कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, के अलावा प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments