Agra News-1: खबरें आगरा की-1

रेणु पुष्कर छिब्बर आरपीएफ की नई महानिरीक्षक
आगरा, 21 मई। रेणु पुष्कर छिब्बर उत्तर मध्य रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल में महानिरीक्षक का कार्यभार सौंपा गया है। उन्होंने बुधवार को निवर्तमान महानिरीक्षक अमिय नंदन सिन्हा से अपना चार्ज प्राप्त किया।
वर्ष 1994 बैच की अधिकारी रेणु पुष्कर छिब्बर मूल रूप से लखनऊ की निवासी हैं। वह वर्ष 2022 में महानिरीक्षक/आईजी के पद पर पदोन्नत होने के बाद डीएफसीसीआईएल नई दिल्ली में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थीं। इससे पहले भी उन्होंने उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे और रेलवे बोर्ड में कई महत्वपूर्ण स्थानों पर जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है। उनकी पहचान शुरू से ही आरपीएफ की तेजतर्रार और ईमानदार अधिकारी के रूप में रही है।
निवर्तमान महानिरीक्षक अमिय नंदन सिन्हा को महानिदेशक/आरपीएफ, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा पूर्व रेलवे कोलकाता में महानिरीक्षक बनाया गया है।
______________________________________
अधेड़ ने घर में लगाई फांसी
आगरा, 21 मई। थाना सिकंदरा क्षेत्र में केके नगर की उमा कुंज कॉलोनी में बुधवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। आत्महत्या के पीछे गृहक्लेश बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मृतक शैलेंद्र सिसौदिया पिछले कुछ समय से पारिवारिक तनाव से जूझ रहा था। मंगलवार सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। कमरे के अंदर देखा गया तो वह फंदे पर लटका मिला। अधेड़ ने अपने ही कमरे में लगे पंखे से फंदा बांधकर अपनी जान दे दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
______________________________________
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
आगरा, 21 मई। थाना शमशाबाद क्षेत्र के गढ़ी डंडूरा गांव के पास एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटका मिला। मृतक मंगलवार की शाम घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो खोजबीन की गई। 
बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने खेतों के पास पेड़ से लटका शव देखा तो तुरंत इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 
मृतक की शिनाख्त गांव के ही युवक नारायण के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।
______________________________________

दक्षिणी बाईपास पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला 
आगरा, 21 मई। थाना अछनेरा क्षेत्र के अंतर्गत दक्षिणी बाईपास पर मंगुरा कट के पास बुधवार को अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास है। शव पर प्रथम दृष्टया किसी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं दिखे। अभी स्पष्ट नहीं है कि यह कोई दुर्घटना है या फिर आत्महत्या है या हत्या।
थाना पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है। आसपास के थानों में गुमशुदगी की सूचना भेजकर शव की फोटो साझा की गई है।
______________________________________
मानव आत्महत्या मामले में सास और साली को जमानत
आगरा, 21 मई। शहर के चर्चित टीसीएस रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले में जेल में बंद उनकी सास पूनम शर्मा और साली को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ ने दोनों आरोपियों को सशर्त जमानत दे दी।
डिफेंस कॉलोनी निवासी मानव शर्मा ने विगत 24 फरवरी की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के संबंध में 28 फरवरी को सदर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता शर्मा सहित कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। मानव की सास पूनम शर्मा और साली ने जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत प्रदान की है।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments