सीआईएससीई के 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित

आगरा, 30 अप्रैल। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई यानी 10वीं और आईएससी यानी 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। शहर के सीआईएससीई के 15 स्कूलों के करीब चार हजार छात्रों का परिणाम घोषित किया गया है। दसवीं के 99.09 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जबकि 12वीं कक्षा का परिणाम 99.02 प्रतिशत रहा है। अधिकांश छात्र पास रहे हैं इस बार सीजीपीए भी छात्रों का अच्छा रहा है।
अब बोर्ड की तरफ से कोई टॉपर घोषित नहीं किया जाता है ऐसे में कॉलेज अपने स्तर से ही टॉपर्स की दावेदारी करते हैं। अभी तक सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज के ध्रुव के 99.25 प्रतिशत और सेंट कानरेडस की संगिनी मेहरोत्रा के 99 प्रतिशत अंक लाने की जानकारी मिली है।
सेंट पीटर्स कॉलेज के छात्र पर्व अग्रवाल ने आईसीएसई दसवीं में 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वह पंकज अग्रवाल और दिव्या अग्रवाल के पुत्र हैं। 
सेंट पीटर्स के दुर्गांश अग्रवाल ने दसवीं में 96.2% अंक हासिल किए। वह अनूप अग्रवाल और गुंजन अग्रवाल के पुत्र हैं। 
इसी कॉलेज के पार्थ अग्रवाल ने 10वीं में 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। नितिन अग्रवाल, शिवांगी अग्रवाल के बेटे पार्थ ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में 100 अंक प्राप्त किए। 
सेंट पीटर्स के ही केवल्य अग्रवाल ने 10वीं में 91 प्रतिशत अंक हासिल किए। सचिन अग्रवाल और मोनिका अगवाल के बेटे केवल्य ने कम्प्यूटर में 98 और मैथ में 95 अंक हासिल किए।
सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर जीन थॉमस के अनुसार, 10 वीं में 149 और 12 वीं की परीक्षा में 69 छात्र शामिल हुए थे, सभी छात्र पास हुए हैं। स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है।

_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments