Agra News: खबरें आगरा की....

जिम्नास्ट विकास ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण और कांस्य पदक
आगरा, 29 अप्रैल। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिम्नास्ट विकास यादव ने जूनियर और सीनियर आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2025-26 में स्वर्ण पदक जीता। विकास यादव ने हॉरिजॉन्टल बार पर शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया और टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आगरा और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया।
स्टेडियम के जिमनास्टिक प्रशिक्षक जावेद ने विकास के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
________________________________________
महर्षि परशुराम का जन्मोत्सव मनाया 
आगरा, 29 अप्रैल। श्री गणेश नवदुर्गा मन्दिर बी ब्लॉक शास्त्रीपुरम में मंगलवार को भगवान महर्षि परशुराम जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया समारोह का आयोजन किया गया।
महर्षि परशुराम जन्मोत्सव संगठन एवं विप्र ब्राह्मण जागृत संघ द्वारा मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, यज्ञ में सभी ने आहुतियां देकर भगवान की आरती और मंगल गीतों के साथ बड़े ही भावपूर्ण तरीके से भगवान को स्मरण किया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। पं संदीप शास्त्री, अमोल दीक्षित, राहुल चतुर्वेदी, राजेन्द्र शर्मा, डा उमेश शर्मा, प्रेमशंकर शर्मा, विवेक मिश्रा, नवीन शर्मा, विनोद त्रिपाठी, विजय प्रकाश दीक्षित जी, ओपी शर्मा,शशी कांत शर्मा, अनिल मुदगल आदि मौजूद रहे।
________________________________________
आतंकवाद के विरोध में कैंडल मार्च निकाला 
आगरा, 29 अप्रैल। पुरुषार्थी संघ, सिन्धी बाज़ार, राजेन्द्र मार्केट एसोसिएशन, हॉस्पीटल रोड एवं  शहीद भगत सिंह कुटीर पेठा एसोसिएशन नूरी दरवाज़ा के संयुक्त तत्वावधान में एक कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने एवं उनकी आत्मा की शांति हेतु आयोजित किया गया।
कैंडल मार्च महाराजा अग्रसेन चौक फुव्वारा से प्रारंभ होकर शहीद भगत सिंह स्मारक, नूरी दरवाज़ा तक निकाला गया। शहीद भगत सिंह कुटीर पेठा एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, राकेश मित्तल, पवन गर्ग, नितेश शर्मा, नवल शर्मा, दुष्यंत कुमार, शानु यादव, पुरुषार्थी संघ अध्यक्ष गोविंद राम नारवानी महामंत्री प्रकाश मसानी ,जय प्रकाश वाघवानी, दीपक मोवानी, राजेंद्र मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक कोड़ानी, महामंत्री राजवंश, बाल प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
पाकिस्तान पर निर्णायक हमला किया जाए
आगरा, 29 अप्रैल। पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा बेगुनाह पर्यटकों की हत्या की घटना के विरोध में मंगलवार को हिंदुस्तानी बिरादरी संस्था की बैठक आयोजित की गई, जिसमें दो मिनट के मौन के साथ दिवंगत पर्यटकों को श्रद्धांजलि देकर की गई। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में इस घटना की निंदा करते हुए भारत सरकार से मांग की कि पाकिस्तान में मौजूद आतंक के अड्डों पर शीघ्र और निर्णायक हमला किया जाए ताकि भविष्य में वह फिर से आतंकियों को पैदा करने की हिमाकत न कर सके। बैठक में अध्यक्ष सिराज कुरैशी, विशाल शर्मा, विजय उपाध्याय, जियाउद्दीन ने विचार व्यक्त किए।
________________________________________
राजामंडी चौराहे पर फूंका पाकिस्तान का पुतला
आगरा, 29 अप्रैल। राजा मंडी बाजार कमेटी के व्यापारी गण ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया। शाम 7:30 बजे राजा मंडी बाजार के अंदर वाले चौराहे से लेकर और एमजी रोड राजा मंडी चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया और पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। विरोध प्रदर्शन में अशोक जसवानी, नरेंद्र अमरनानी, लिली गोयल गौरव सिंह, पदम जसवानी, मनोज आदि मौजूद रहे
________________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments