डा. अंबेडकर के आधे चित्र के साथ अखिलेश की तस्वीर पर भाजपा का तीखा विरोध, दो मंत्रियों का हमला

आगरा, 30 अप्रैल। समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के एक कार्यक्रम के बैनर पर डॉ. भीमराव आंबेडकर के आधे चित्र के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आधा चित्र लगाने पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा ने पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
भाजपा ने बुधवार को खन्दारी चौराहा स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।  मुख्य अतिथि प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने सपा नेता के खिलाफ जमकर प्रहार किया। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में उपेन्द्र सिंह सहित कई भाजपा नेताओं ने भाग लिया।
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि सपा ने बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर से छेड़छाड़ कर पूरे दलित समाज का अपमान किया है। उन्होंने लिखा, “डॉ. अम्बेडकर के चित्र के आधे हिस्से में अखिलेश यादव की तस्वीर लगाकर उनके व्यक्तित्व और योगदान को कमतर करने का कुत्सित प्रयास किया गया है। यह दलित समाज के आराध्य पुरुष का घोर अपमान है।”
उन्होंने कहा, “दलितों के भगवान बाबा साहेब से स्वयं की तुलना कर अखिलेश यादव ने अपनी दलित विरोधी मानसिकता उजागर की है। यह कार्य न केवल असंवैधानिक है, बल्कि नैतिक रूप से भी अक्षम्य है। अखिलेश यादव को पूरे दलित समाज से माफी मांगनी चाहिए। अब जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो सपा दलित समाज को साधने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, लेकिन दलित समाज इनकी सच्चाई को जानता है। सरकार में रहते हुए सपा ने दलितों पर अनेक अत्याचार किए थे।”
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments