युवती ने परिवार से लड़कर रचाया था प्रेम विवाह, पांच माह बाद उसकी लाश मायके आई
आगरा, 08 दिसम्बर। थाना जैतपुर क्षेत्र की रहने वाली युवती ने घरवालों से लड़कर प्रेमी से शादी की थी, लेकिन इस शादी का अंत बहुत ही दुःखद रहा। शादी के पांच महीने बाद युवती की लाश मुंबई से घर पहुंची। परिजनों ने युवती के पति पर हत्या का आरोप लगाया और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जैतपुर की रहने वाली युवती शिवानी ने पांच महीने पहले बाह के रहने वाले एक युवक राहुल से लव मैरिज की थी। दोनों की जिद पर परिजन प्रेम विवाह को राजी हुए थे। करीब 13 दिन पहले राहुल अपनी मौसी के घर मुंबई शिवानी को लेकर गया था। कहा था कि वहां रहकर काम करेंगे लेकिन तीन दिन पहले मुंबई पुलिस का फोन आया जिसमें कहा गया कि शिवानी की लाश फंदे पर लटकी मिली है।
_____________________

Post a Comment
0 Comments