एक ही युवक को दो महिलाओं ने बताया अपना पति!
आगरा, 26 दिसंबर। पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में गुरुवार को उस समय विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई जब दो महिलाएं एक ही युवक को अपना पति बताने लगीं। दोनों ही एक-दूसरे पर बाहर वाली होने का आरोप लगा रही थीं। इससे काउंसलर और पुलिसकर्मी दुविधा में पड़ गए। दोनों को समझाकर अगली तिथि पर सबूतों के साथ आने को कहा।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, काउंसलर और पुलिस कर्मियों के आगे दोनों महिलाएं एक-दूसरे पर अपने पति को जाल में फंसाने का आरोप लगा रही थीं। काउंसलिंग के दौरान एक महिला ने वर्ष 2020 में और दूसरी ने वर्ष 2022 में शादी होने की जानकारी दी। बातचीत में पता लगा कि पति ने एक महिला से प्रेम विवाह कर उसे अलग रख रखा था और दो साल बाद परिवार वालों के कहने पर उसकी शादी दूसरी से हो गई।
काउंसलर सतीश खिरवार ने मीडिया को बताया कि काउंसिलिंग के दौरान कुल सात दम्पतियों को समझाकर दोबारा साथ रहने को तैयार कर लिया गया। अन्य को अगली तिथि पर बुलाया गया है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments