Agra News: खबरें आगरा की.......

डॉ. विवेक भार्गव अ.भा. भार्गव सभा के उप प्रधान
आगरा, 26 दिसम्बर। पदम प्राइड निवासी युवा मनोविज्ञानी डॉ. विवेक भार्गव को सत्र 2025-27 के लिए अखिल भारतीय भार्गव सभा का उप प्रधान चुना गया। उनका कहना है कि वह मनोरोगों के प्रभावी निदान में देश भर के भार्गव बंधुओं की सेवा-सहायता करेंगे।
अखिल भारतीय भार्गव सभा की पूर्व उप प्रधान समाजसेवी रजनी भार्गव और मनोविज्ञानी व साहित्यकार स्वर्गीय डॉ. महेश भार्गव के सुपुत्र डॉ. विवेक भार्गव वर्तमान में नेशनल साइकोलॉजिकल कॉरपोरेशन के निदेशक और हर प्रसाद व्यवहार अध्ययन संस्थान के चेयरमैन के रूप में कार्य कर रहे हैं।
वार्षिक अधिवेशन विगत दिनों लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया था।  राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आगरा से सीए विजय भार्गव को कोषाध्यक्ष और डॉ. कंचन, सीए जितेंद्र, शलभ और आलोक भार्गव को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
______________________________________
ताजमहल में सीढ़ी से गिरकर महिला चोटिल 
आगरा, 26 दिसम्बर। ताजमहल पर गुरुवार को एंट्री गेट पर पर्यटकों की भारी भीड़ में एक महिला पर्यटक सीढ़ी से गिर गई। चोटिल होने पर महिला को एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया।
यह घटना ताजमहल के पश्चिमी गेट पर घटी। घायल महिला पंजाब के भटिंडा से अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने आई थी। महिला को पहले डिस्पेंसरी में ले जाया गया। जहां फर्स्ट एड देने के बाद ताज सुरक्षा पुलिस ने महिला पर्यटक को एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा। महिला के पैर में चोट लगी थी। डॉक्टरों ने उसका इलाज कर दिया। महिला अपने परिवार के साथ लौट गई। 
______________________________________
गिरिराज जी सेवा मंडल 29 व 30 को करेगा आयोजन, भट्टी पूजन किया
आगरा /गोवर्धन, 26 दिसम्बर। श्री गिरिराज जी सेवा मंडल परिवार की ओर से गोवर्धन में 29-30 दिसंबर को आयोजित होने जा रहे दिव्य छप्पन भोग महोत्सव की तैयारी गुरुवार को गोवर्धन तलहटी में गुरु कार्ष्णि आश्रम में भट्टी पूजन से शुरू हुई। 
आश्रम के मुखिया हरिओम महाराज ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भट्टी पूजन कराया। नितेश अग्रवाल, अध्यक्ष अजय सिंघल, सह संस्थापक मयंक कुमार अग्रवाल, संरक्षक रविन्द्र गोयल, आशीष बंसल, महामंत्री विजय अग्रवाल और कोषाध्यक्ष विशाल बंसल ने पूजन किया। 
संस्थापक नितेश अग्रवाल ने बताया कि करीब सौ से अधिक हलवाई विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार करेंगे। 29 को गोवर्धन पर्वत की दुग्धधार परिक्रमा, गोविन्दाभिषेक गोपाल सहस्त्रनाम पाठ और 30 को साधु सेवा, गिरिराज जी महाराज के श्रृंगार दर्शन, दिव्य छप्पन भोग, भंडारे और रात्रि में भजन संध्या का आयोजन गुरु कार्ष्णि आश्रम में होगा। 
अध्यक्ष अजय सिंघल, संयोजक मयंक अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव में आगरा-मथुरा से हजारों श्रद्धालु गिरिराज महाराज के दर्शन को पहुंचेंगे और 11 हज़ार किलोग्राम के व्यंजनों के छप्पन भोग महोत्सव के साक्षी बनेंगे। 
______________________________________
फिलहाल नहीं टूटेगा मुगल हम्माम!
आगरा, 26 दिसम्बर। खबर है कि छीपीटोला स्थित 16वीं शताब्दी का मुगल हम्माम अब नहीं टूटेगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आगरा के पुलिस आयुक्त, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) और उप्र राज्य पुरातत्व विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि हम्माम को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचे। इस मामले में अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी।
देवरी रोड निवासी चंद्रपाल सिंह राणा ने हम्माम को बचाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में एएसआई, राज्य पुरातत्व विभाग, सुरेश चंद कुशवाह, दिनेश चंद कुशवाह, गजेंद्र सिसौदिया और पुलिस आयुक्त को प्रतिवादी बनाया गया है। मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली के निर्देश पर गुरुवार को न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय और न्यायमूर्ति समित गोपाल की बेंच ने जनहित याचिका पर सुनवाई की। बेंच ने प्रतिवादी सुरेश चंद कुशवाह, दिनेश चंद कुशवाह और गजेंद्र सिसौदिया को नोटिस जारी करने का आदेश किया।
छीपीटोला में सोलहवीं शताब्दी का मुगल हम्माम है। सुरेश चंद कुशवाह ने हम्माम गेट के निजी संपत्ति होने का बोर्ड लगाकर पुराने निर्माण को तुड़वाना शुरू कर दिया था। इससे हम्माम के अस्तित्व के लिए भी संकट खड़ा हो गया था। बुधवार को धरोहर प्रेमियों ने बिजलीघर चौराहा से हमाम तक हेरिटेज वाक कर पुष्प अर्पित कर हम्माम को अलविदा कहा था। 
______________________________________
चाणक्य सेवा समिति ने किया सम्मान 
आगरा, 26 दिसम्बर। राधा माधव मन्दिर न्यू शाहगंज पर चाणक्य सेवा समिति ने प्रतिभावान बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया। दुबई में आयोजित खेल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वालीं आरती शुक्ला, दिल्ली में जज श्रुति सारस्वत, फ्लाइंग आफीसर वंश शर्मा एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अपने अभिनय से जीवंत करने वाले अर्पित शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर एवं दुशाला पहनाकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर पत्रकार आनंद शर्मा एवं राजीव दीक्षित को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैलाश नारायण मिश्रा, विक्रांत शर्मा, राहुल चतुर्वेदी, लोकेश पाठक, संजय मुदगल, चन्द्र शेखर शर्मा, देवेन्द्र उपाध्याय, कमल शर्मा, सुशील शर्मा, पवन समाधिया, सुरेश शर्मा, उमेश तिवारी, मनोज उपाध्याय, दीपक सारस्वत, अनुराग सारस्वत आदि मौजूद रहे।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments