Updated: आवारा कुत्तों ने अकेली महिला घेर कर सड़क पर खींचा, जान पर बन आई, पुलिस बोली- वीडियो जालंधर का
आगरा, 24 दिसंबर। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बताकर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो ईदगाह कटघर कॉलोनी का बताते हुए कहा गया कि पिछले दिनों सुबह एक बुजुर्ग महिला को कुत्तों के झुंड ने घेर लिया। ये कुत्ते महिला खींच कर रोड से बगल की गली तक ले गए और उसे कई जगह काट कर घायल कर दिया। महिला की चीखें सुनकर क्षेत्रीय निवासियों ने उसे किसी तरह इन कुत्तों से बचाया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, लेकिन इस बीच पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो पंजाब के जालंधर का है, न कि आगरा का। वीडियो में देखा गया कि सुबह-सुबह सैर पर निकली बुजुर्ग महिला पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। बुजुर्ग महिला ने काफी बचने का प्रयास किया, लेकिन कुत्तों ने उसे बुरी तरह नोंच खाया।
दो मिनट, 37 सेकेंड के वीडियो में सड़क पर एक महिला जाती दिख रही है। यहां पहले पांच कुत्ते महिला को भौंकते हुए घेर लेते हैं। शुरुआत में महिला हाथ से इशारा करते हुए कुत्तों को भगाती और डराती है। लेकिन, इसी बीच तीन कुत्ते और आ गए। एक कुत्ता कपड़े को दांत से दबाकर महिला को रोड पर पीठ के बल गिरा देता है। महिला किसी तरह सड़क पर बैठती है। अपने दुपट्टे को लपेटकर कुत्तों को मारती है। कुत्तों का झुंड महिला पर हावी है। तभी चारों ओर से कुत्ते महिला को घेरते हैं और रोड से घसीटते हुए बगल की गली तक ले जाते हैं। चारों ओर से घेरा बनाकर ये कुत्ते महिला को नोंचने लगते हैं।
महिला चिल्लाती है, बचाने के लिए गुहार लगाती है। इस वक्त कुत्ते नोंच रहे थे, तब उनके भौंकने की आवाज शांत थी। इस वजह से महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। मोहल्ले के चार पुरुषों ने लाठी-डंडा और पत्थर मारकर कुत्तों को भगाया। महिला के शरीर पर कई जगह घाव हो गए थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments