ऑनलाइन जैसा बताया वैसा नहीं था होटल का कमरा, विदेशी महिला पर्यटक ने की पुलिस से शिकायत, लौटानी पड़ी राशि

आगरा, 11 दिसम्बर। ऑनलाइन बुकिंग करते समय होटल में बताई गईं सुविधाएं न मिलने से एक विदेशी महिला पर्यटक पुलिस थाने जा पहुंची। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसे बुकिंग राशि वापस दिला दी।
ऑस्ट्रिया से आई लेब्रा बेट्रीस ने फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में बुकिंग कराई थी। लेब्रा बेट्रीस का कहना है कि ऑनलाइन बुकिंग के समय होटल की फोटो काफी अच्छी थी। सभी सुविधाएं दिखाई गई थीं। वह मंगलवार को होटल पहुंची, लेकिन होटल का कमरा देखकर उन्हें बहुत निराशा हुई। होटल के कमरे में सुविधाएं नहीं थीं। लेब्रा बेट्रीस का कहना था कि कमरा बहुत खराब है। फोटो जैसा बिल्कुल नहीं था।
उन्होंने कमरा देखकर खुद को ठगा महसूस किया। लेब्रा बेट्रीस अग्रिम भुगतान कर चुकी थीं। होटल वालों से शिकायत की तो वे पेमेंट वापस करने में आनाकानी करने लगे। होटल संचालक ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया।
महिला पर्यटक शिकायत लेकर लेब्रा बुधवार को पर्यटन पुलिस के पास पहुंची। शिकायत पर पर्यटन थाना प्रभारी प्रीति चौधरी ने होटल संचालक से महिला को उनकी आधी रकम वापस दिला दी। पुलिस की कार्रवाई से महिला संतुष्ट नजर आई।
______________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments