फतेहपुरसीकरी में हाईवे पर हुआ महिला का प्रसव, सीएचसी से बिना जांच के ही खून की कमी बताकर लौटा दिया गया
आगरा, 15 नवंबर। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में शुक्रवार की तड़के एक महिला का हाईवे पर प्रसव हो गया। महिला प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी पर पहुंची थी, उसे वहां से खून की कमी कहकर लौटा दिया गया। निजी अस्पताल जाते समय हाईवे पर उसे प्रसव हो गया।
फतेहपुर सीकरी की वाटर वर्क्स कॉलोनी निवासी ताजुद्दीन की 27 वर्षीय पत्नी रुखसाना गर्भवती थी। शुक्रवार की तड़के 4:30 बजे प्रसव पीड़ा होने पर ताजुद्दीन अपनी पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रसूता को देखकर बिना जांच किए खून की कमी बता कर आगरा ले जाने के लिए कह दिया। महिला के परिजनों ने बताया कि पहली जांच में हीमोग्लोबिन 9.0 था। पूर्व में भी दो बच्चे सामान्य प्रसव से हो चुके हैं। मगर स्वास्थ्य कर्मी द्वारा आगरा ले जाने के लिए कह दिया गया।
ताजुद्दीन अपनी पत्नी को नगर के उप स्वास्थ्य केंद्र पर बाइक से ले जा रहा था, तो रास्ते में हाईवे पर ही महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने पर प्रसव हो गया। उसके पश्चात सब सेंटर पर कोई भी नहीं मिलने पर सेंटर की एएनएम मंजू रानी को घर से लेकर आए और मौके पर ही नाल कटवाया गया। परिजन प्रसूता को नवजात के साथ टेंपो से लेकर घर लेकर आए।
आरोप है कि मौके पर एएनएम ने भी अपनी फीस के लिए 1200 रुपये ले लिए। इस संबंध में सीएचसी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि हीमोग्लोबिन कम होने के चलते हाई रिस्क प्रेगनेंसी थी। इसी कारण आगरा रेफर किया गया था।
परिजनों का कहना है कि जब जांच ही नहीं की गई, तो खून की कमी कहां से हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. राज कमल ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments