स्टडी विजिट पर ऑस्ट्रेलिया से आईं नर्सें || उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में देखीं इलाज की सुविधाएं
आगरा, 15 नवंबर। स्टडी विजिट पर शुक्रवार को आईं ऑस्ट्रेलियाई नर्सों के दल ने शुक्रवार को यहां उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल की सुविधाएं देखीं। नर्सों ने रेनबो आईवीएफ, न्यूरो आईसीयू, हार्ट सेंटर को देखा और डॉक्टरों के साथ भारत में लड़कियों की स्थिति पर भी चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल की लीडर गेल एलिमर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं देखने को मिलीं। यहां कई अच्छी चीज हैं जैसे विदेश की तुलना में आधे से भी कम दामों पर इलाज, दर्द रहित डिलीवरी, दूरबीन विधि से बच्चेदानी का इलाज और रियायती दर पर डायलिसिस आदि। ऐसा अभी तक सिर्फ विकसित देशों में ही देखने को मिलता था , लेकिन छोटे शहरों में होना तारीफ के काबिल है।
इससे पहले, 24 सदस्यीय डेलिगेशन का उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नरेंद्र मल्होत्रा और रेनबो आईवीएफ की एमडी डाॅ जयदीप मल्होत्रा ने स्वागत किया। इसके बाद आठ आठ के ग्रुप में सभी नर्सों को तरुण मैनी, पिनाका राजू और श्रद्धा खत्री ने पूरे अस्पताल का भ्रमण कराया। डॉ नरेंद्र मल्होत्रा और डॉ जयदीप मल्होत्रा ने नर्सों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और अद्भुत मातृत्व योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के रीजनल बिजनेस हेड दिव्य प्रशांत बजाज और महाप्रबंधक राकेश आहूजा ने सभी का आभार जताया।
नर्सों के प्रतिनिधिमंडल में ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों से अमांडा हिक्स, एंड्रिया मैनासन, बारबरा मॉर्गन, कैथरीन एलन, चेरिल फर्गुसन, डोरोथी हीथ, एलिजा मैसोन, जेमा जेरेमी, केरी मैकफर्लांड, लाैरीना ऑद्रे मोडे, लीन क्रेस्वेल, नैंसी नून, नुआला केंट, पेनी याॅर्क, पोनमनि, लुई, स्कॉट फोर्ड, सिमोन प्लात्ज्के, सोनिया सलीम, सूसैन एंड्रयू, तमारा स्टोकडेल और येते सलामोन शामिल थीं।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments