Updated: बसों की भिड़ंत में एक यात्री की मौत, घायलों की संख्या दो दर्जन से अधिक || ओवरटेक करने के प्रयास में हुई दुर्घटना
आगरा, 08 अक्टूबर। इटावा राजमार्ग पर मंगलवार की सुबह हुई दो बसों की भिड़ंत में एक यात्री की मौत हो जाने की जानकारी मिली है। इसके अलावा करीब दो दर्जन यात्री घायल हैं, जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
"न्यूज नजरिया" ने मीडिया सूत्रों के हवाले से आपको इस दुर्घटना की सूचना दी थी। प्रारंभिक सूचनाओं में कहा गया था कि बाह क्षेत्र धर्मनगर के नजदीक पूर्वाह्न पौने बारह बजे रोडवेज बस और एक निजी बस में हुई भिड़ंत में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। अपडेटेड सूचनाओं में एक यात्री की मौत हो जाने की जानकारी दी गई और लगभग दो दर्जन यात्री घायल बताए गए हैं।
दोनों ही बसों में यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। बसों में पीछे बैठे यात्रियों को ज्यादा चोट नहीं आई। आगे की सीटों पर बैठे यात्री बुरी तरह से घायल हो गए लोगों ने बसों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजा गया। कुछ की हालत गंभीर है।
__________________________________

Post a Comment
0 Comments