खंदौली में जमीन विवाद पर भाइयों में खूनी संघर्ष, एक मौत, दो अन्य घायल

आगरा, 08 अक्टूबर। थाना खंदौली क्षेत्र के गांव पुरा लोधी में जमीन के विवाद में दो भाइयों के परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ओर से मारपीट होने लगी और फरसे निकल आए। इस संघर्ष में एक भाई की मौत हो गई। दूसरा भाई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार मृतकों और घायलों की संख्या अधिक हो सकती है।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। 
घायलों के परिजन ने मीडिया को बताया कि खेतों होकर ट्रैक्टर निकालने पर विवाद भड़का। हमले में फरसे, टांचिया और कुल्हाड़ी का प्रयोग होने की बात कही जा रही है। नाराज लोगों ने कहा कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे यह वारदात हुई और पुलिस करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची।
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
_________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments