आगरा के कारोबारी के बेटे का ड्रग पैडलर से कनेक्शन, गांजे समेत गिरफ्तार
चर्च रोड स्थित शांति निकेतन अपार्टमेंट में छापा मारकर दिल्ली ड्रग पैडलर से कनेक्शन में एक व्यापारी के बेटे को गिरफ्तार किया और उससे विदेशी गांजा (मारिजुआना) जब्त किया।
गौरतलब है कि दिल्ली में विगत दो अक्टूबर को ड्रग्स के धंधे से जुड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह को पकड़ा गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर एक्सटेंशन में तुषार गोयल के गोदाम पर छापा मारकर 562 किलोग्राम कोकीन और थाईलैंड का 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया। इसकी कीमत करीब 5820 करोड़ रुपये बताई है। टीम ने ड्रग तस्करों में तुषार गोयल के साथ ही भरत कुमार जैन, ओरंगजेब, हिमांशु कुमार और जितेंद्र प्रीत गिल को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद से जगह छापेमारी की जा रही है। सोमवार को आगरा के एक अपार्टमेंट में नेशनल कंट्रोल ब्यूरो, लखनऊ की टीम ने छापा मारा। टीम ने चर्च रोड स्थित शांति निकेतन अपार्टमेंट से जमीन के कारोबारी के बेटे आकाश गोयल को विदेशी ड्रग्स, 90 ग्राम मारिजुआना के साथ पकड़ा। पूछताछ में उसका कनेक्शन दिल्ली ड्रग पैडलर से सामने आया, दिल्ली में पार्टी में एनसीबी द्वारा पकड़े गए व्यापारी के बेटे की ड्रग पैडलर से मुलाकात हुई थी, उसी पैडलर से वह ड्रग्स लेकर आया था। उसके पास से लाखों की ड्रग्स पकड़ी गई है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने मीडिया को बताया कि एनसीबी की टीम को विदेशी गांजा शहर में बेचे जाने की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने हरीपर्वत पुलिस से संपर्क किया। आरोपी की लोकेशन चेक की गई। शांति निकेतन अपार्टमेंट में पुलिस ने छापा मारा। पार्किंग में खड़ी कार में आरोपी आकाश गोयल मिला। उसकी गाड़ी के डैशबोर्ड में 30 ग्राम गांजे की पुड़िया मिली। पुलिस उसके फ्लैट में पहुंची। आरोपी के कमरे में दो पुड़िया और मिलीं। इनमें 30-30 ग्राम गांजा रखा हुआ था। 10 हजार रुपये भी बरामद किए गए। डीडीए किट से जांच में गांजे की पुष्टि होने की बात कही जा रही है।
_______________________
Post a Comment
0 Comments