केंद्रीय मंत्री ने किया उद्यमियों का गुणगान, नेशनल चैंबर ने मनाया 76वां स्थापना दिवस समारोह || मनीष अग्रवाल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, रामसरन मित्तल, किशोर खन्ना, डॉ. पार्थ बघेल, रंजीत सामा भी सम्मानित
आगरा, 07 अक्टूबर। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने सोमवार को शहर के विकास में व्यापारियों और उद्यमियों के योगदान का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि उनके स्तर पर भी शहर के विकास कार्यों के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही केंद्रीय पर्यटन मंत्री के साथ दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें शहर के पर्यटन प्रोत्साहन के निर्णय लिए जाएंगे।
प्रो बघेल यहां फतेहाबाद रोड स्थित एक मैरिज होम में नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स आगरा के 76वें स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने उद्यमियों के शहर के विकास में योगदान की सराहना करने के साथ ही कहा कि हम राजनीतिज्ञों को भी संभल जाना चाहिए। आने वाले समय में केवल पर्चे बांटने या सभाएं करने से चुनाव नहीं जीता जा सकेगा, नई पीढ़ी इतनी जागरूक है कि वह विकास कार्य का हिसाब मांगेगी।
मैं और विधायक पुरुषोत्तम ही पूर्णकालिक
बघेल ने जिले के राजनेताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, "सिर्फ मैं और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ही पूर्णकालिक राजनीतिज्ञ हैं। मैं चाहता तो अपने लिए भी पेट्रोल पंप, गैस एजेन्सी जैसे सरकारी लाभ ले सकता था। लेकिन मैं लाभ लेता नहीं दिलाता हूं। जनता को किस प्रकार लाभ मिले यह मेरी चिंता रहती है।"
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि चैम्बर का यह हीरक जयंती वर्ष है। इस अवसर पर चैम्बर के 75 वर्षों के इतिहास को समायोजित करते हुए चैम्बर की डाक्यूमेंट्री फिल्म का उद्घाटन व प्रदर्शन किया गया। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण रंजीत सामा द्वारा किया गया।
मनीष, रामसरन मित्तल, किशोर खन्ना, डॉ. पार्थ बघेल, रंजीत सामा सम्मानित
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए चैम्बर के पूर्व अध्यक्षों में वरिष्ठता क्रम में मनीष अग्रवाल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। मनीष अग्रवाल चैम्बर को अध्यक्ष के रूप में 2 बार अर्थात वर्ष 2013-14 एवं वर्ष 2021-22 में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अतिरिक्त उद्योग जगत में अतुलनीय योगदान के लिए उद्यमी रामसरन मित्तल, किशोर नारायन खन्ना, समाज सेवा के क्षेत्र में डॉ. पार्थ बघेल, रंजीत सामा तथा चैम्बर की गतिविधियों में सहयोग हेतु फिरोजबाद में उद्यमी राजेन्द्र गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता, विपिन कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन प्रदीप भाटी, आयकर विभाग से प्रधान आयकर आयुक्त एस अली नज़्मी, संयुक्त आयुक्त शैलेन्द्र श्रीवास्तव, संयुक्त आयुक्त एचएस गौतम, एतौरण सैनी आयकर अधिकारी, दिलीप गुप्ता आयकर अधिकारी, अभिषेक श्रीवास्तव, एसएसपी पोस्ट, वीरेंदर गुप्ता, विकलांग सेवा, सीए दीपेंद्र मोहन गर्ग, कुलदीप मुख्य मंडल यातायात प्रबंधक रेलवे, यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक सीके मौर्य, एमएसएमई डीएफओ के उपनिदेशक बृजेश कुमार यादव, टोरेंट पावर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश देसाई, महाप्रबंधक विमर्श पंडित, टूरिस्ट वैलफेयर चैंबर के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं
समारोह का संचालन पूर्व अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन स्थापना दिवस समारोह आयोजन समिति के चेयरमैन योगेश जिन्दल द्वारा किया गया। उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेष अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अनिल अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, शलभ शर्मा, अमित जैन, अंशुल कौशल, अनुज विकल, केशव दत्त गुप्ता, संजय गोयल, अनूप गोयल, राजेन्द्र गोयल, देवेन्द्र गोयल, राकेश सिंघल, सतीश अग्रवाल, संजय गुप्ता , सौरभ अग्रवाल ने व्यवस्थाएं संभाली।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments