रामलीला मैदान के बाहर अज्ञात महिला और पुरुष के शव मिले, दोनों के मुंह से निकल रहे थे झाग

आगरा, 08 अक्टूबर। बिजलीघर के निकट आगरा किले के सामने स्थित रामलीला मैदान के बाहर मंगलवार की सुबह एक पुरुष और एक महिला की लाशें मिलीं। दोनों की तुरंत शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस उनकी शिनाख्त में जुटी है। दोनों के मुंह से झाग निकल रहे थे। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है।
थाना रकाबगंज क्षेत्र में रामलीला मैदान के बाहर सुबह राहगीरों ने दो लावारिस शव पड़े देखे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि मृतक महिला और पुरुष कौन हैं और कहां के हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन दोनों की हत्या के बाद यहां फेंका गया है या फिर मामला आत्महत्या का है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने मीडिया से कहा कि दोनों शवों के पास एक पानी की बोतल मिली, उनके शरीर पर गहने भी सुरक्षित थे। दोनों शवों से मुंह से झाग निकल रहे थे। इससे प्रतीत होता है कि उन्होंने कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया होगा। मृत्यु का कारण जानने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। 
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments