दशहरे पर शहर में शोभायात्राओं की धूम
आगरा, 12 अक्टूबर। मंदिर श्रीरामचंद्र जयपुरा-खातीपाड़ा लोहामंडी से दशहरा शोभायात्रा शनिवार को आकर्षक झांकियों संग धूमधाम से निकाली गई। शुभारम्भ भगवान राम व लक्ष्मण की आरती कर सुरेशचंद गर्ग, मुकेश जैन, रिंकेश अग्रवाल, आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने किया।
शोभायात्रा तोता का ताल, लोहामंडी बाजार, राजामंडी, एमजी रोड से होती हुई सेंट जोंस चौराहे पर पहुंचेगी। जहां रावण दहन किया जायेगा। शोभायात्रा में अध्यक्ष विनय अग्रवाल, महेन्द्र खंडेलवाल, राहुल चतुर्वेदी, कार्यकारी अध्यक्ष तरुन सिंह, शरद चौहान, राजपाल यादव, हेमन्त प्रजापति, राजगद्दी प्रभारी कुमार गुरु कपूर, सर्व व्यवस्था प्रमुख रामदास कटारा, दीपक अग्रवाल, प्रेमा वर्मा, विक्रांत सिंह, दीपक सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, मौनी पारीक, टीटू पंडित, शिवम मिश्रा, उपाध्यक्ष अजय जैन, अरिहंत जैन, नवयुवक मण्डल संयोजक दीपक सिंह, रोहित शर्मा, संतोष अग्रवाल, तुषार दीक्षित, मुकेश राजपूत, लिली गोयल, आशीष जैन, हर्ष यादव, पंकज कुमार, देव शर्मा, शुभम सिंह, पुष्पेन्द्र चौधरी, प्रमोद सिंगल हरिओम मित्तल बृजेश कुमार अग्रवाल वीरेंद्र अग्रवाल विनोद अग्रवाल विजय अग्रवाल रॉबिन जैन कामता प्रसाद अग्रवाल प्रवीण उपाध्याय मुरारी लाल गोयल पार्षद अवधेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
आगरा, 12 अक्टूबर। बल्केश्वर स्थित ओल्ड सरस्वती नगर में चल रही राम लीला का शनिवार को समापन लीला का मंचन हुआ। विजयादशमी के दिवस पर मेघनाद, कुम्भकर्ण युद्ध व राम रावण के संवाद की लीला का मंचन हुआ व शोभायात्रा का भ्रमण हुआ। राम रावण युद्ध शोभायात्रा सरस्वती नगर से क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बल्केश्वर तिराहे से वापस मंच स्थल को वापस आई।रावण के स्वरूप में कवि शशांक प्रभाकर ने अपनी अट्टहास से सभी को प्रभावित किया। राम के स्वरुप में नितिन शर्मा व लक्ष्मण के स्वरुप में मुदित अग्रवाल थे।
आर्जव, अनंत पाठक, सृष्टि सोनी, आकृति अग्रवाल, मनहर अग्रवाल, नित्या मित्तल, श्रव्या मित्तल, लुनाशा गर्ग, मिवान गर्ग, श्रुति गर्ग, ऋचा पंडित, करण श्रीवास, अर्जुन श्रीवास, ओशो विश्व मोहन, अदया नीरज, अनन्या नीरज, रिया अग्रवाल, राघव अग्रवाल, अधिकांश, कनव, व्योम, अक्षत, रिम्मी अग्रवाल, वृंदा, रुद्राक्ष अग्रवाल, रिजुल अग्रवाल, युवान गर्ग, अव्यान मित्तल, सोनम अग्रवाल ने अभिनय किया।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments