Agra News: खबरें आगरा की....

खारी नदी में दो युवक डूबे, तलाश जारी
आगरा, 12 अक्टूबर। प्रतिमा विसर्जन के दौरान शनिवार को जिले की खारी नदी में दो युवकों के डूबने की घटना सामने आई है। थाना फतेहपुर सीकरी के गांव ऊंदेरा के रहने वाले लोग दोपहर तीन बजे सिंगारपुर सिथत खारी नदी में विसर्जन के लिए पहुंचे। इसी दौरान 25 साल का युवक अनिल और 18 साल का सौरव नदी में डूब गए।
सूचना पर एसीपी शेषमणि उपाध्याय, नायब तहसीलदार एचएल चौधरी, थाना पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल भी सूचना पर यहां पहुंच गए। तैराकों द्वारा दोनों युवकों की तलाश की जा रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों का कुछ पता नहीं चला। फिलहाल तलाश जारी है।
______________________________
परशुराम विप्र जागृति ट्रस्ट ने किया शास्त्र व शस्त्र पूजन 
आगरा, 12 अक्टूबर।  विजयदशमी पर परशुराम विप्र जागृति ट्रस्ट का शास्त्र एवं शस्त्र पूजन बी एल गार्डन किरावली में संपन्न हुआ। पंडित गौरव शास्त्री एवं ब्राह्मणों ने हवन कराया। अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने भगवान परशुराम, माता सरस्वती, भारत माता के चित्र पर माला अर्पण कर शास्त्र एवं शस्त्रों का पूजन किया। ट्रस्ट के लेखा प्रभारी ललित नारायण शर्मा ने मनोज पाण्डेय का स्वागत किया। पुरुषोत्तम गिरी, सत्यनारायण शर्मा, रमेश पाठक, दीपक दीक्षित, संजय शर्मा अमर प्रकाश, प्रवेश, विवेक उपाध्याय, लक्ष्मीकांत शुक्ला (सभासद), लक्ष्मीकांत शर्मा, चंद्रभान सिंह, विनोद दुबे आदि उपस्थित रहे।
____________________________________
राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनने वाले दो दबोचे 
आगरा, 12 अक्टूबर। थाना ट्रांसयमुना पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि मोबाइल फोन लूटने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। 
बताया गया है कि विगत 21 सितंबर और 10 अक्टूबर को थाने पर पीड़ितों द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया गया कि जब वह काम पर से वापस आ रहे थे तभी बाइक सवार दो लुटेरे उनके मोबाइल फ़ोन छीनकर फरार हो गए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो अभियुक्तों को काशीराम आवास योजना के निकट से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फ़ोन बरामद हुए। थाना ट्रांसयमुना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि अभियुक्तों के नाम अरमान पुत्र इरशाद निवासी अम्बेडकर पार्क अब्बास गली और सोनू पुत्र राकेश निवासी नगला किशनलाल हैं।
____________________________________
सदाबहार नगमे कार्यक्रम में शामिल हुए 24 गायक-गायिकाएं
आगरा, 12 अक्टूबर। यूनिवर्सल म्यूजिक डे पर शनिवार को अमर गायक सदाबहार नगमे कार्यक्रम यूथ हॉस्टल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शिकोहाबाद, टूंडला, फिरोजाबाद और आगरा की 24 गायक गायिकाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि मेजर दिनूप कुमार और विशेष अतिथि प्रोफेसर आन्श्वना सक्सेना थीं। संचालन सुशील सरित एवं दिनेश श्रीवास्तव ने किया। श्रेष्ठतम गायक संजय वर्मा, श्रेष्ठतम गायिका श्वेता वर्मा रहीं। स्वागत सुधीर शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, हरीश भदौरिया, पूजा तोमर और नीलेंद्र श्रीवास्तव ने किया।
____________________________________
बांग्ला देशी पर्यटकों से धोखाधड़ी, पर्यटन पुलिस ने की मदद
आगरा, 12 अक्टूबर। पर्यटन पुलिस ने शनिवार को  ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को धोखाधड़ी से बचाया। 
बांग्लादेश के दो पर्यटक ताजमहल देखने आए थे। ताजमहल देखने के बाद उन्होंने निकट की एक दुकान से लेदर जैकेट की खरीद की, लेकिन उनकी शिकायत थी कि दुकानदार ने लैदर जैकेट की बजाय दूसरी जैकेट उन्हें थमा दी। इस पर उन्होंने जैकेट लेने से इंकार कर दिया। दुकानदार ने रुपये लौटाने से इंकार कर दिया। पर्यटकों ने पर्यटन थाना पुलिस से इसकी शिकायत की। 
पर्यटन पुलिस ने तुरंत कार्यवाही कर पर्यटकों को उनके पैसे वापस दिलवाए और दुकानदार को चेतावनी दी। पैसे वापस मिलने पर पर्यटकों ने मुकदमा दर्ज कराने से इंकार कर दिया और पर्यटन पुलिस का आभार जताया।
____________________________________
चिंताहरण महादेव मंदिर नवरात्र संकीर्तन
आगरा, 12 अक्टूबर। चिंता हरण महादेव मंदिर जयपुर हाउस पर मंगलमय परिवार द्वारा नवरात्र संकीर्तन का आयोजन किया गया। महिला मंडली ने मधुर मधुर माता की भेंट प्रस्तुत कर समा बांध दिया, उन्होंने भजनों पर जमकर नृत्य भी किया।
मंगलमय परिवार के महामंत्री राकेश अग्रवाल ने बताया कि दिसंबर माह में कोठी मीना बाजार (चित्रकूट धाम) पर श्री राम कथा का आयोजन मंगलमय परिवार द्वारा किया जाएगा जिसका श्रवण पूज्य संत विजय कौशल महाराज जी कराएंगे। महावीर मंगल, अशोक गर्ग, हेमंत भोजवानी अजय गोयल, दिनेश मित्तल, उमेश चंद शर्मा राकेश जैन, निखिल गर्ग, विजय भाई, रेखा अग्रवाल सुमन मंगल निकिता अग्रवाल पूजा भोजवानी रजनी अग्रवाल पुष्पा अग्रवाल सुनीता अग्रवाल सुनीता गोयल आदि मौजूद रहे।
___________________________________
डांडिया उत्सव में 101 दीपों से हुई मां दुर्गा की आरती
आगरा, 12 अक्टूबर। नेहरू नगर पार्क में शनिवार को डांडिया नाइट में 101 दीपों से मां दुर्गा की विशेष आरती की गई। इस दौरान पश्चिम बंगाल के धुनुची नृत्य और गरबा की धूम रही। वहीं दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में 32 फुट के रावण के पुतले का दहन किया गया।
गायिका सुजाता शर्शा ने गरबा की गीतों को प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल व मेयर हेमलता दिवाकर थे। अतिथियों का स्वागत सतीश गुप्ता, महेश सिंघल, अध्यक्ष नवल सिंघल, संरक्षक सुधीर गुप्ता व पंकज गर्ग, रोज बड क्लब की अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, मिली अग्रवाल, अर्चना सिंघल, प्रभा अग्रवाल, नीतू सिंघल, उपमा अग्रवाल, डिम्पल सिंघल, शालिनी अग्रवाल, पूनम शर्मा, रूबी गर्ग, रिंकी गर्ग आदि ने किया।
____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments