रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा मेरठ जेल से रिहा
आगरा, 18 अक्टूबर। रिश्वत लेने के आरोप में मेरठ जेल में बंद संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक आरपी शर्मा शुक्रवार को रिहा हो गए। देर शाम वे जेल से रिहा हुए तो उनके स्वागत के लिए परिजनों के साथ तमाम शिक्षक, प्रधानाचार्य, कर्मचारी और अधिकारी पहुंचे।
गौरतलब है कि संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक आरपी शर्मा को 17 अगस्त को विजिलेंस टीम ने तीन लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में अरेस्ट किया था, उन पर शिक्षक के वेतन रोकने के मामले में आई जांच के निस्तारण के लिए 10 लाख रुपये की मांग की थी।
इसके बाद से शिक्षक संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। शिक्षकों का कहना था कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments