आगरा स्मार्ट सिटी, नौ साल, 35वीं बोर्ड बैठक || किन विषयों पर हुई चर्चा, क्या-क्या दिए गए निर्देश
आगरा, 18 अक्टूबर। केंद्र सरकार ने जून 2015 में आगरा समेत देश के 22 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी। इस योजना पर निरंतर कार्य जारी है। पिछले नौ साल में आगरा में अब तक 35 बोर्ड बैठकें हो चुकी हैं। शुक्रवार को मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में स्मार्ट सिटी की 35वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई।
बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत सभी 19 प्रोजेक्टस की स्थिति पर चर्चा की गयी। अवगत कराया गया कि 16 प्रोजेक्ट पूर्ण होकर हैण्डओवर हो चुके हैं। तीन प्रोजेक्ट के हैण्डओवर की प्रक्रिया जारी है। निर्देश दिए गये कि इन्हें भी संबंधित विभाग को जल्द हैण्डओवर किया जाए। बैठक में ताजगंज के एबीडी क्षेत्र में छोटी सड़क का जीर्णोद्धार हेतु अनुबंधित संस्था द्वारा कार्य न किए जाने पर संस्था को टर्मिनेट करने के निर्देश दिए गये।
बैठक में कुछ व्यवस्थाओं पर सवाल भी खड़े किए गए। जानिए क्या थे ये सवाल -
1. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अन्तर्गत लगभग चार लाख घरों में लगाये गये आरएफआईडी स्कैनर में से सिर्फ 60 हजार घरों से ही स्कैनिंग डाटा मिल रहा है।
2. ताजगंज एबीडी क्षेत्र में स्मार्ट सिटी द्वारा 21 हजार घरों में पानी के कनेक्शन लगाये गये गये हैं। अभी भी पानी के नये कनेक्शन लेने हेतु कई आवेदन आ रहे हैं, उस पर चार्ज निर्धारित करने के संबंध में प्रस्ताव रखा गया। इस पर अभी शासन से कोई पाॅलिसी जारी नहीं हुई है।
3. शहर में स्मार्ट सिटी एवं एडीए द्वारा स्थापित किए गये 11 ईवी चार्जिंग स्टेशन के अलावा अन्य चिन्हित स्थानों पर भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने की आवश्यकता है।
4. बीस स्थानों पर बनाये गये बस शेल्टर को संचालित करने हेतु नये सिरे से निविदा किए जाने की जरूरत है।
5. इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट से तहत पेठा, लैदर और मण्डी से जनित वेस्ट का निस्तारण करने हेतु प्रस्तावित 150 टीडीपी प्लांट की कार्ययोजना शासन से स्वीकृत होनी शेष है।
6. स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित किए गये शहर के सभी 63 जंक्शन को एटीसीएस मोड पर ही चलाने निर्देश दिए गये थे, जिसमें 13 जंक्शन ब्लिंक मोड पर चल रहे हैं।
7. आईटीएमएस में 43 जंक्शन से बहुत कम संख्या में चालान जनित हो रहे हैं, पूर्व में दिए गये निर्देश के बावजूद पुलिस विभाग द्वारा मैनपॉवर नहीं बढ़ाई गयी।
8. आईटीएमएस से इंटरफेस होने के बाद आरटीओ विभाग द्वारा चालान व जुर्माने की क्या कार्यवाही की गयी? इसका ऑनलाइन डाटा मंगाने को कहा गया।
9. पब्लिक साइकिल शेयरिंग स्टेशन को लेकर अवगत कराया गया कि वर्तमान में छह स्टेशनों पर 63 साइकिल दौड़ रही हैं, पर्यटकों की सुविधानुसार कुछ साइकिलों को रिप्लेस किया जा रहा है। फरवरी से सितंबर माह तक 1.68 लाख की आय प्राप्त हो चुकी है। कुल आय प्राप्ति पर असंतोष व्यक्त किया गया। स्टेशनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गये।
कुछ अन्य विषयों पर भी चर्चा के साथ मंडलायुक्त ने सभी कार्य नियमानुसार और समयावधि में पूरे करने के निर्देश दिए। बैठक में नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एम. अरून्मौझी जी, जीएम (प्रोजेक्ट) अरुण कुमार, सीएस ईशा भारद्वाज, नोडल ऑफिसर बी एल गुप्ता, सीएफओ संजीव मंगल आदि मौजूद रहे।
___________________
Post a Comment
0 Comments