खंदारी स्थित जिम के मैनेजर के खिलाफ युवती ने लिखाया छेड़छाड़ का मुकदमा, मैनेजर फरार, संचालक ने कहा- इसके पीछे साजिश

आगरा, 21 सितंबर। खंदारी स्थित एक जिम के मैनेजर के खिलाफ युवती से अश्लील हरकतें करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी मैनेजर फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में जिम संचालक का कहना है कि यह एक साजिश है, आरोप लगाने वाली युवती तीन दिन पहले ही ट्रायल बेस पर आई थी और साजिश के तहत यह आरोप लगाए गए।
थाना हरिपर्वत में दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार, युवती यमुना पार की रहने वाली है। शुक्रवार को सुबह वह खंदारी स्थित गोल्ड्स जिम में व्यायाम करने भाई के साथ गई थी। युवती का आरोप है कि मैनेजर ने वजन कम करने के लिए डायट प्लान बनाने के लिए अपने केबिन में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत की।
युवती ने किसी तरह धक्का मारकर खुद को छुड़ाया। हरीपर्वत पुलिस ने देर रात मैनेजर के खिलाफ अश्लील हरकत करने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी मैनेजर अभी फरार है। थाना प्रभारी हरिपर्वत आलोक सिंह ने मीडिया को बताया कि युवती की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 75, 76 और 64 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मैनेजर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
___________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments