चार लड़कों को बचाने वाली बटेश्वर की बिटिया को सहयोग राशि देने वालों की झड़ी लगी, शिक्षा का खर्चा भी उठाएंगे राजा दशरथ
आगरा, 21 सितंबर। बेटी के साहस ने पूरे परिवार को सम्मानित कर दिया। बटेश्वर की बेटी मोहिनी गोस्वामी के सम्मान और सहयोग के लिए शनिवार को पुष्पा सेवा फाउंडेशन व महाराजा अग्रसेन समिति द्वारा 51-51 हजार के चेक प्रदान किए गए। रामलीला में राजा दशरथ बने संतोष शर्मा ने भी मोहिनी को 11 हजार रुपये भेंट किए और उसकी आजीवन शिक्षा की जिम्मेदारी भी ली। साहसी बालिका मोहिनी की कहानी सुनकर मौजूद अतिथियों द्वारा सहयोगात्मक धनराशि (राकेश गर्ग, सरजू बंसल, आगरा माधवी मण्डल, डॉ. श्वेता अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, संतोष शर्मा छोटेलाल बंसल, पुष्पांजलि ग्रुप के बीडी अग्रवाल) प्रदान करने की झड़ी लग गई। किसी ने 11 हजार तो किसी ने पांच हजार रुपये प्रदान किए।
फाउंडेशन द्वारा उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, उप्र महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान, राजा दशरथ व कौशल्या के स्वरूप संतोष शर्मा व उनकी धर्मपत्नी ललिता शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर व पटका पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन समिति के ट्रस्टी बीडी अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, घनश्याम दास अग्रवाल, सरजू बंसल, छोटेलाल बंसल, डॉ. एसके अग्रवाल, नवल किशोर अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments