सनसनीखेज: रिहाई से एक दिन पहले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर की मौत, इमरजेंसी में छोड़कर भागे जेलकर्मी, डॉक्टरों ने मृत पाया || राना ओवरसीज से व्यापारिक धोखाधड़ी के आरोप में हुई थी जेल

आगरा, 10 सितम्बर। आर्थिक अपराध के आरोप में जेल में बंद सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल विजय पाल सिंह तोमर की मंगलवार की दोपहर रहस्यमय हालात में मौत हो गई। दोपहर बाद जेलकर्मी उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लेफ्टिनेंट कर्नल को इमरजेंसी में छोड़कर जेल कर्मचारी वहां से चले गए थे। जेल से लेफ्टिनेंट कर्नल तोमर के परिजनों को फोन द्वारा सूचना दी गई कि वे इमरजेंसी में पहुंच जाएं। तोमर की तबीयत बहुत खराब है। परिवारीजन तुरंत इमरजेंसी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लेफ्टिनेंट कर्नल विजय पाल सिंह तोमर का शव स्ट्रेचर पर पड़ा था। जेल का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। इमरजेंसी के डॉक्टरों ने परिजनों को शव से यह कहकर दूर रखा कि यह पुलिस केस है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उधर जिला जेल में लेफ्टिनेंट कर्नल तोमर की मौत को लेकर अफरातफरी का माहौल था। जेलर से इस बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। जल्द इस मामले में जेल का पक्ष रखेंगे।
आशंका है कि लेफ्टिनेंट कर्नल तोमर की मौत जेल के अंदर ही हुई। मौत के कारणों का पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चल सकेगा। लेफ्टिनेंट कर्नल तोमर मध्य प्रदेश के अंबाह (मुरैना) के मूल निवासी थे और आगरा में राजपुर चुंगी के पास स्थित गुलमोहर एनक्लेव में रहते थे। सेना से रिटायरमेंट लेने के बाद कर्नल तोमर ने फुटवियर का व्यवसाय शुरू किया था। वह फुटवियर के एक्सपोर्टर बन गए थे।
राना ओवरसीज से विवाद में हुई थी जेल
पिछले दिनों उनका सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित राना ओवरसीज कंपनी से लेन-देन का विवाद हो गया था। राना ओवरसीज के संचालक और एफमेक के पूर्व अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन अजीत सिंह राना ने उन पर माल की डिलीवरी लेने के बाद करीब ढाई करोड़ रुपये की रकम न देने का आरोप लगाया था। कैप्टन राना ने उनके खिलाफ अदालत के माध्यम से धोखाधड़ी का मुकदमा कायम कराया था और अदालत ने उनकी गिरफ्तारी कर जेल भेजने के आदेश दिए थे। उनके खिलाफ कुछ अन्य व्यापारिक मामले भी बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि लेफ्टिनेंट कर्नल तोमर को एक दिन पहले ही हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। बुधवार को उनकी जेल से रिहाई होनी थी, लेकिन रिहाई से एक दिन पहले ही उनकी रहस्यमय हालात में मौत से कई सवाल खड़े हो गए हैं।
____________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments