विद्यालयीय बालिका हैंडबॉल के लिए पूरे जिले में एक-एक ही टीम! अंडर 14 आयु वर्ग में केवल दो
आगरा, 10 सितम्बर। जिले के माध्यमिक विद्यालयों में सरकारी निधि और खेल शिक्षकों पर खासी धनराशि व्यय होने ने बाद भी खेलों की स्थिति में सुधार नहीं है। इसका ताजा उदाहरण माध्यमिक विद्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में देखने को मिला। तीन आयु वर्गों की इस प्रतियोगिता में सत्रह और उन्नीस वर्ष आयु वर्ग में जिले भर से केवल एक एक टीम ही दिखाई दी, जबकि चौदह वर्ष आयु वर्ग में दो ही टीमें मैदान पर पहुंचीं।
क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान पर माध्यमिक विद्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में आयोजित की गई। 14 वर्ष आयु वर्ग में सेंट जोसेफ ने क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज को 4-1 से हराकर विजयश्री हासिल की। सेंट जोसेफ की ओर से जाह्नवी, हिनाक्षी, सानवी, अक्षई ने एक-एक गोल किया क्वीन विक्टोरिया की ओर से एकमात्र भूमिका ने गोल किया।
19 वर्ष बालिका में केवल एक टीम सेंट जोसेफ की होने के कारण उसे विजेता घोषित किया गया। इसी प्रकार 17 वर्ष में केवल क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की टीम होने के कारण उसे विजेता घोषित किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं पुरस्कार वितरण विद्यालय की प्रधानाचार्या जॉयस सायलास, क्रीड़ा सचिव डा रीनेश मित्तल, विदुषी सिंह, हिमांशु शर्मा, केपी सिंह, संजय नेहरू ने किया। मैच के निर्णायक भूपेंद्र सिंह, भानु प्रताप सिंह और अमित और रोशनी थे। इस अवसर पर श्रुति मैसी, प्रिया भदौरिया, अंकिता जोशी, हनीफ, रिजवान उपस्थित थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments