Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 25 सितंबर। एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बुधवार को राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने यहां भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया। इस दौरान एकात्म मानववाद सच होता दिखाई दिया। सरस्वती विद्या मंदिर कमलानगर के बूथ नम्बर 411 पर उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
जैन ने बड़ी संख्या में लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया। वे दुकानों पर पहुंचे। उनके मोबाइल फोन से मिस्ड कॉल कर उन्हें भाजपा का सदस्य बनाया। लोग खुशी-खुशी सदस्य बने। बड़ी संख्या में महिलाएं भी सदस्य बनने आईं।
इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने सांसद का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गेल इंडिया के निदेशक भाजपा अलीगढ़ के वरिष्ठ नेता शेर सिंह, बलकेश्वर मंडल महामंत्री शिव शैलेंद्र, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पूर्व पार्षद अमित अग्रवाल ग्वाला, वार्ड अध्यक्ष शैलेंद्र जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष ब्रज किशोर अग्रवाल, आशा अग्रवाल, युवा मौर्चा मंडल अध्यक्ष शेलू गौतम, महिला मौर्चा की मंडल अध्यक्ष कुमकुम उपाध्याय सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
_______________________________________
आगरा, 25 सितंबर। छह विश्वविद्यालयों में कुलपति रह चुके, वर्तमान में टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति और अब ओमान सल्तनत दूतावास में व्यापार आयुक्त नामित प्रो. (डाॅ.) के. एस. राना ने व्यापारियों से वायदा किया कि वे खाड़ी के सात देशों में से कोई एक ऐसा उद्योग आगरा के लिए लाएंगे, जिससे यहां के नौजवानों का उद्धार हो सके। इसके लिए वह मुख्यमंत्री से भी वार्ता करेंगे।
डा. राना बुधवार को जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैंबर भवन में चैंबर सदस्यों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने और संचालन विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन प्रकोष्ठ के चेयरमैन अवनीश कौशल ने किया। बैठक में उपाध्यक्षद्वय मनोज गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष के. के. पालीवाल, सीताराम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, शलभ शर्मा, सदस्यों में शैलेंद्र बंसल, योगेश जिन्दल, मयंक गर्ग, अनिल मदान, मुकेष गुप्ता, अतुल परमार, बहादुर के देव, नीरज अग्रवाल उपस्थित थे।
_______________________________________
आगरा, 25 सितंबर। सियाराम के भजनों व रामायण की चौपाईयों पर संग झूमते गाते जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बुधवार को आमंत्रण यात्रा निकाली। शहर के सभी श्रद्धालुओं को कोठी मीना बाजार में आयोजित होने वाले जनकपुरी महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। जगह-जगह आमंत्रण यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया।
आमंत्रण यात्रा का शुभारम्भ आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख केशव शर्मा व अशोक कुलश्रेष्ठ ने झंडी दिखाकर किया। आचार्य राहुल रावत ने आमंत्रण रथ पर स्वास्तिक बनाकर विधि विधान से पूजन कराया। आमंत्रण यात्रा के प्रभारी अनुराग उपाध्याय व संचालन हेमन्त भोजवानी ने किया। अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, संयोजक गौरव राजावत, निशान्त चतुर्वेदी, विवेक शर्मा, मुनेन्द्र जादौन, संजय अग्रवाल, दिलीप खंडेलवाल, प्रमोद सिंह, महेश सारस्वत, अंकित पटेल, मनोज वर्मा, राहुल खंडेलवाल, अनुज खंडेलवाल, अनुज खंडेलवाल, हरिओम शर्मा, विक्की बाबा, रवि गुप्ता आदि उपस्थित थे।
जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि आमंत्रण रथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी भ्रमण करेगा।
_______________________________________
आगरा, 25 सितंबर। राजा दशरथ (संतोष शर्मा) के निवास पर बुधवार को रानी कौशल्या सहित उनकी सखियों ने घर को सतरंगी रंगोली से सजाया।
रंग बिरंगे फूलों, दीपमालाओं की आकृति की तरह-तरह की रंगोली सजी सजाई गई। रानी कौशल्या स्वरूप ललिता शर्मा ने कहा कि भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य मिलना बहुत हर्ष की बात है। 26 सितम्बर को दोपहर 1.30 बजे से संगीतोत्सव का आयोजन होगा।
इस अवसर पर संजय शर्मा-रजनी शर्मा, रामकुमार शर्मा, ममता शर्मा, प्रखर, युक्ति शर्मा, कनिष्का, खुशबू, अनन्या, अभय, गौतम सेठ, विकास जैन, शोभित, सत्यवीर तोमर, नितिन अग्रवाल, हरनारायण चतुर्वेदी, मंजीत सिंह, स्नेहलता गुप्ता, विकास जैन, गरिमा जैन उपस्थित थीं।
_______________________________________
आगरा, 25 सितंबर। कवयित्री एवं शिक्षाविद अलका अग्रवाल के दोहा संग्रह 'अलका के कृष्ण' का विमोचन बुधवार को यूथ हॉस्टल में संतों संग कवि-साहित्यकारों द्वारा किया गया। ललिता करमचंदानी, बबीता पाठक और कंचन चौधरी के मधुर स्वर में भगवान कृष्ण की भक्ति पर आधारित भजनों की रसधार ने सबको भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि- साहित्यकार डॉ. आरएस तिवारी 'शिखरेश' ने दोहा संग्रह की प्रशंसा की। अलका अग्रवाल ने अपने मन की बात साझा की।
श्रीनाथजी का मंदिर हलवाई की बगीची के मुखिया मुकेश शर्मा, प्रेम निधि मंदिर नाई की मंडी के हरिमोहन गोस्वामी, डॉ. आरएस तिवारी 'शिखरेश', रमेश पंडित, अशोक अश्रु, परमानंद शर्मा, आदर्श नंदन गुप्त, माया अशोक, प्रकाश गुप्ता बेबाक, भरतदीप माथुर, पवित्रा अग्रवाल, नूतन अग्रवाल, अलका अग्रवाल, सोनी त्रिपाठी, पूनम वार्ष्णेय और आदीपिका अग्रवाल ने दोहा संग्रह का लोकार्पण किया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments