Agra News : खबरें आगरा की....
आगरा, 22 सितंबर। हर समस्या का समाधान श्रीरामचरित मानस है। पद्मश्री डॉ. आरएस पारीक ने यह वक्तव्य राजा दशरथ स्वरूप संतोष शर्मा निवास पर वृद्धजन सम्मान समारोह में दिया। डॉ. पारीक ने कहा कि श्रीरामचरित हर घर में सामूहित रूप से श्रीरामचरित मानस को पढ़ना चाहिए। अधिक नहीं तो प्रतिदिन 5 चौपाईयां अवश्य पढ़ें।
संतोष शर्मा ने अपने परिवार संग सभी वृद्धजनों को स्वागत माला पहनाकर व श्रीकृष्ण की मूर्ति संग श्रीरामचरित मानस भेंट कर किया। सम्मानित होने वाले वृद्धजनों में डॉ. आरएस पारीक-गीता पारीक, रामलीला कमेटी के विष्णु दयाल बंसल, मोहनलाल, माया कलसी, एसके एडवोकेट, डॉ. सुरेश चंद चतुर्वेदी-आशा चतुर्वेदी, पुष्पा श्रीवास्तव, भगवान दास बंसल, यूसी सेठ, मीता टंडन थे। इस दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।
________________________________________
आगरा, 22 सितंबर। थाना बरहन के कस्बे में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक छोटी बच्ची को टॉफी का लालच देकर गलत इरादे से पकड़ने की कोशिश की।
बच्ची खेल रही थी तभी अचानक अज्ञात व्यक्ति ने उसे टॉफी देने का प्रलोभन दिया। बच्ची की मदद की गुहार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपने निर्दोष होने का दावा किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसकी बातों पर विश्वास नहीं किया। मौके पर पहुंचे बच्ची के परिजनों ने इस घटना की जानकारी थाना बरहन में दी और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
________________________________________
आगरा, 22 सितंबर। वार्ड 83 राजामंडी के अन्तर्गत मंसादेवी मंदिर जाने वाली सड़क के निर्माण का भूमि पूजन रविवार को क्षेत्रीय पार्षद मंजू प्रजापति, निवर्तमान पार्षद/महानगर उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा राजेश कुमार प्रजापति ने किया।
इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम शर्मा, पूर्व पार्षद प्रेमा वर्मा, पूर्व मंडल महामंत्री राहुल वर्मा, वार्ड अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, पिछड़ा वर्ग केशव मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता संजीव पाठक, पूर्व वार्ड अध्यक्ष शोभित जेटली, बिल्डिंग संयोजक राहुल चौधरी, बूथ अध्यक्ष प्रदीप पाल, कमलपाल, गौतम, आकाश शर्मा, संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
________________________________________
आगरा, 22 सितम्बर। थाना रकाबगंज क्षेत्र के ईदगाह कटघर के पास सर्विस कराने आई एक वैन में रविवार को आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इस दौरान पूरी तरह कार जल गई। वैन की सीएनजी किट में आग लगी थी।
बताया गया है कि सर्विस के लिए खड़ी वैन में अचानक धुआं निकलने लगा। इसके साथ ही चिंगारी निकली और वैन में आग लग गई। सर्विस सेंटर पर खड़े लोग भागने लगे। कुछ लोगों ने मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग न बुझने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह से जल गई। वैन किसी स्कूल से अटैच थी।
________________________________________
आगरा। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति व श्रीअग्रवाल संध ट्रस्ट अब 101 के स्थान पर 151 मोतियाबिन्द के निशुल्क ऑपरेशन कराएगा। यह निर्णय शिविर में पहुंचे जरूतमंद मरीजों की अधिक संख्या के कारण लिया गया। लोहामंडी महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित निःशुल्क शिविर में कुल 1232 मरीजों में से 628 मरीज आंखों का परीक्षण कराने पहुंचे। इसके अलावा पेट, त्वचा, नाक, कान, गला, स्त्री रोग, हड्डी, बच्चों व बुजुर्गों में सीजनल बुखार, खांसी जुकाम की समस्याओं को लेकर मरीज अपना परीक्षण कराने पहुंचे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उप्र लघु उद्योग निगम लि. के प्रदेशाध्यक्ष राकेश, डीआईजी केशव चौधरी, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता ने किया। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के मोहनलाल महासचिव, डॉ. वीडी अग्रवाल, घनश्याम दास अग्रवाल, सरजू बंसल, प्रो एससी अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
_______________________________________
________________________________________
Post a Comment
0 Comments