चार प्रतिष्ठानों से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने की सामग्री जब्त, नमूने भी भरे
आगरा, 22 सितम्बर। नवरात्रि के त्यौहार के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जनता को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार को चार प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए और जब्तीकरण की कार्रवाई की।
विभाग द्वारा कुट्टू का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, समां के चावल, मखाना, नारियल बुरादा आदि खाद्य उत्पादों का जब्तीकरण, जांच हेतु नमूना, संकलन किया गया।
विभागीय अधिकारियों ने ब्लिंकिट स्टोर, कमला नगर, ब्लिंक कॉमर्स लि., बसई, फतेहबाद रोड, राधे-राधे गुप्ता, रावतपाड़ा, अजीत फूड प्रोडक्ट, रावतपाड़ा के प्रतिष्ठानों से नमूना संकलन एवं सीजर की कार्यवाही की।
जब्त की गई सामग्री और नमूनों को संबंधित प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments