Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा के लेखक लक्ष्मण प्रसाद की पुस्तक 'द लास्ट सॉल्यूशंस इण्डिया एण्ड वर्ल्ड' को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने सराहा
आगरा, 10 सितम्बर। ताज नगरी के लेखक लक्ष्मण प्रसाद की नवीन पुस्तक 'द लास्ट सॉल्यूशंस इण्डिया एण्ड वर्ल्ड' का लोकार्पण विगत दिवस लखनऊ में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ लेखक पं. हृदय नारायण दीक्षित ने किया। उन्होंने पुस्तक की मुक्त कंठ से सराहना की।
पुस्तक में भारत और विश्व के 48 प्रमुख मुद्दों और समस्याओं के सम्बन्ध में 25 साल के सतत अनुसंधान के आधार पर समाधान प्रस्तुत किए गए हैं। देश की सबसे बड़ी समस्या: भारत के लिए सही जनसंख्या नीति क्या होनी चाहिए? भारतीय न्याय प्रणाली तीव्र कैसे होगी? लोकतंत्र में शिक्षित से अधिक अशिक्षित की सुनवाई क्यों है? फूडसेफ्टी डिपार्टमेंट को लोगों के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए क्या करना चाहिए? वायु, जल, ध्वनि और प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के उपाय जैसे विषयों को विस्तार से रखा गया है।
________________________________________
आगरा, 10 सितंबर। कमलानगर कर्मयोगी एनक्लेव स्थित वैभव रेजीडेंसी में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में रासलीला प्रस्तुत की गयी। आयोजक धर्मबीर सिंह, सुमित शर्मा, राजीव जैन, नीतू सिंह, अर्चना खंडेलवाल, राखी, रीना, हिताक्षी, नीता बंसल, उपासना सक्सैना मौजूद रहे। कार्यक्रम में कृतिका बंसल का भी विशेष सहयोग रहा।
___________________________________
आगरा, 10 सितंबर। राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने सेंट जॉन्स कॉलेज में विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किये। ये टैबलेट उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत स्नातक कर चुके विद्यार्थियों को दिए गए हैं।
इस मौके पर सांसद नवीन जैन ने कहा कि किसी भी हाल में पढ़ाई से भटकना नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों से वचन लिया कि अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम नहीं करेंगे। जो माता-पिता, शिक्षक, भारत सरकार चाहती है, वही काम कर लिया तो आपके जीवन की तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे।
कॉलेज सभागार में बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सांसद नवीन जैन ने कहा- मैं मुख्यमंत्री जी से आग्रह करूँगा कि जब बच्चा प्रथम वर्ष में पढ़ने के लिए आ रहा है तभी टैबलेट दे दिया जाए ताकि लगातार तीन वर्ष तक काम में आए और परिवार पर खर्च का बोझ कम हो।
सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार आपको टैबलेट दे रही है। यह सोचकर आपकी मदद कर रही है कि इसका लाभ लेकर आगे बढ़ेंगे। फिर उत्तर प्रदेश और देश के विकास में आपका योगदान होगा।
___________________________________
आगरा, 10 सितंबर। सकल दिगंबर जैन समाज के दशलक्षण महापर्व के तीसरे दिन मंगलवार को मंदिरों में उत्तम आर्जव धर्म की पूजा की गई। पूजन के साथ मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंत सागर के सानिध्य में कमला नगर स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर में दस दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व चल रहे हैं।
तीसरे दिन भक्तों ने उत्तम आर्जव धर्म की शुरूआत श्रीजी के अभिषेक एवं शांतिधारा के साथ की। गुरु भक्ति कर अष्ट द्रव्यों के साथ उत्तम आर्जव धर्म का पूजन किया गया। भक्तों ने उपाध्यायश्री के समक्ष शास्त्र भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उपाध्याय श्री ने भक्तों को उत्तम आर्जव धर्म के महत्व को समझाया।साय:काल भक्तों ने संगीतमय उपाध्यायश्री एवं भगवान महावीर की मंगल आरती की और रात्रि में कमला नगर महिला मंडल द्वारा त्याग का फल नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी।
मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि इस अवसर पर प्रदीप जैन पीएनसी, जगदीश प्रसाद जैन, मनोज जैन बाकलीवाल, राहुल जैन, पारस बाबू जैन, यशपाल जैन, राकेश जैन बजाज, अनुज जैन, अनिल जैन,नरेश जैन,अनिल रईस,समकित जैन उपस्थित रहे।
___________________________________
आगरा, 10 सितंबर। कार में बंधक बना दुराचार के आरोपित आईआईटी जम्मू में अध्ययनरत छात्र शिवांश सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी चोंजा खास, भुड़कुड़ा, तहसील जखनियां, जनपद गाजीपुर की जमानत स्वीकृत कर जिला जज ने जिला कारागार से रिहाई के आदेश दिये।
थाना सिकन्दरा में दर्ज मामले के अनुसार विश्वविद्यालय के खंदारी केम्पस की कंप्यूटर साइंस की छात्रा ने अपने सीनियर रहे आरोपी शिवांश सिंह के विरुद्ध विगत 10 अगस्त को कार में बैठा दुराचार का आरोप लगाया था। थाना सिकन्दरा पुलिस ने पीड़ित छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आईआईटी जम्मू में अध्ययनरत आरोपी को बयान हेतु बुलाकर हिरासत में लेकर 28 अगस्त को जेल भेजा था, जमानत प्रार्थना पत्र की सुनवाई के दौरान आरोपी के अधिवक्ता नीरज पाठक द्वारा तर्क दिये गये। अधिवक्ता ने इस बाबत जिला जज के सामने अभिलेख भी प्रस्तुत किये। जिला जज ने आरोपी के अधिवक्ता के तर्क से सहमति दर्शाते हुये आरोपी की जमानत स्वीकृत कर एक -एक लाख की दो जमानत एवं इसी राशि के व्यक्तिगत बंध पत्र पर रिहाई के आदेश दिये।
___________________________________
आगरा, 10 सितंबर। राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज ने एमडी जैन इंटर कॉलेज को 2-1 से पराजित कर जनपदीय अंडर-19 विद्यालय माध्यमिक हॉकी बालक वर्ग प्रतियोगिता जीत ली।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ आशाराम रतन लाल इंटर कॉलेज जरार के प्रधानाचार्य मेहंदी हसन, मैनेजर राजेंद्र सिंह, मंडलीय क्रीडा सचिव अनिल कुमार, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक एन के बिंदु, जनपदीय क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल ने किया। आयुष यादव व सचिन धनसेना ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का संचालन हिमांशु शर्मा क्रीड़ा प्रभारी ने किया। इस अवसर पर प्रिंस सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, पुनीत पांडे, नीलम शर्मा, नीरोसिंह उपस्थित रहे।
___________________________________
___________________________________
Post a Comment
0 Comments