74 लाख के मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस ने सौंप दिए उनके मालिकों को
आगरा, 23 सितंबर। पुलिस की सर्विलांस टीम ने पिछले कुछ माह लगातार मेहनत करते हुए 76 लाख रुपये के चार सौ मोबाइल फोन खोज निकाले और उनके मालिकों को डीसीपी सिटी सूरज राय ने सोमवार को सुपुर्द कर दिए।
इस मुहिम को आगरा पुलिस पिछले कई माह से लगातार कार्य कर रही है। जिसमें सर्विलांस टीम द्वारा गुम हुए मोबाइल फोनों को उनके आईएमइआई नंबर से ढूंढ कर निकाला जाता है और मोबाइल फोन के असली मालिक को सुपुर्द किया जाता है। पिछले तीन महीने में गुम हुए चार सौ मोबाइल फोन की सर्विलांस सैल, नगर जोन एवं CEIR पोर्टल के माध्यम से रिकवरी की गयी। अपने खोए हुए मोबाइल फोन पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। कुछ की आंखों में खुशी के आंसू भी थे।

पुलिस टीम में अंकुर मलिक, प्रभारी सर्विलांस सैल, सुनीत शर्मा, प्रभारी एस.ओ.जी. टीम नगर जोन, रुस्तम सागर, आशीष शाक्य, प्रिंस कुमार, मंगल सिंह, शुभम चौधरी, संदीप कुमार, अरविन्द यादव, महिपाल सिंह, शरद यादव, गौतम कुमार, अंकित, जॉनी बालियान, अरविन्द डांगर, राहुल डांगर शामिल थे।
______________________________
Post a Comment
0 Comments