क्रिकेट बैट को खोखला कर भर दिया था गांजा, जीआरपी कैंट ने पकड़ा तस्कर

आगरा, 24 अगस्त। नशीले पदार्थों के तस्कर पुलिस से बचने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं लेकिन पुलिस की तेज निगाहों से बच नहीं पा रहे हैं। आगरा कैंट जीआरपी ने क्रिकेट के बैट में गांजा तस्करी करके ले जाते कोसी के युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने क्रिकेट के बैट को खोखला करके उसमें पौने दो किलो गांजा भर रखा था। उसके जूते और मोजे से भी गांजा बरामद किया गया। 
आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी की टीम चेकिंग कर रही थी, कोसी के रहने वाले बिजेंद्र की चेकिंग करते समय उसके क्रिकैट बैट में कट लगा हुआ था, इससे टीम को शक हुआ। पुलिस ने​ क्रिकेट बैट को चेक किया, बैट का वजन अधिक था, इससे उन्होंने जिस जगह बैट में कट लगा था उसे देखा तो अंदर कुछ सामान रखा हुआ दिखाई दिया। इसके बाद बैट को चेक किया गया तो अंदर गांजा भरा हुआ था। 
इसके बाद उसके जूते उतरवा कर चेक किए तो मौजे के अंदर भी गांजा भरा हुआ था।
जीआरपी ने क्रिकेट बैट और मौजे से एक किलो 730 ग्राम गांजा जब्त किया। पकड़े गए युवक का नाम बिजेंद्र है। वह कोसी का रहने वाला है। जीआरपी उसके साथ जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
बिजेंद्र ने जीआरपी को बताया खिलाड़ियों पर किसी को शक नहीं होता, इसलिए उसके दिमाग में बैट में गांजा तस्करी का आइडिया आया। उसने बैट को खोखला करके उसमें गांजा भर दिया था। 
________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments